सार

'कोई...मिल गया' की रिलीज को 20 साल पूरा होने के बाद इस फिल्म के मेकर्स ने इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है। यह फिल्म 4 अगस्त को 30 शहरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2003 में रिलीज हुई राकेश रोशन की फिल्म 'कोई...मिल गया' भारत की पहली साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसमें एक एलियन को दिखाया गया है। इस फिल्म को बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब पसंद किया था। अब ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा अभिनीत इस फिल्म को रिलीज के 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्म 30 शहरों के पीवीआर और आईनॉक्स में 4 अगस्त को रिलीज होगी।

राकेश रोशन ने की 20 साल के शानदार सफर के बारे में बात

राकेश रोशन 20 साल के शानदार सफर पूरे करने के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'एक फिल्ममेकर के रूप में यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि 20 साल बाद भी आपकी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। हमने 'कोई...मिल गया' बनाने की प्लानिंग यह सोचकर की थी कि यह फिल्म बच्चों के लिए रहेगी और यह उनकी फैमिलीज को भी एंटरटेन करेगी। मैं एक फिल्ममेकर के रूप में रिस्क भी ले रहा था कि मैं इंडिया में एक साइंस-फिक्शन ला रहा था, जिसमें एक एलियन भी था, लेकिन ऑडियंस का प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड रहा। आज 20 साल बाद भी लोग 'कोई मिल गया' और रोहित के किरदार को रीक्रिएट करते रहते हैं। यह फिल्म अब तक लोगों के दिलों में है यह देखकर बहुत अच्छा लगता है।'

View post on Instagram
 

 

इन शहरों में री-रिलीज होगी फिल्म

'कोई...मिल गया' 20 साल बाद यह फिल्म पीवीआर आईनॉक्स मुंबई, पुणे, गोवा, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, जामनगर, औरंगाबाद, कोलकाता, ओडिशा, भुवनेश्वर, इंदौर, ग्वालियर, जयपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, देहरादून, दिल्ली, गोरखपुर, गुड़गांव, कानपुर, चंडीगढ़, पंजाब; मोहाली, जालंधर, लुधियाना, कोच्चि, त्रिवेन्द्रम, हैदराबाद, चेन्नई, कोयम्बटूर और बेंगलुरु जैसे शहरों में रिलीज होने वाली है।

आपको बता दें कि कोई मिल गया के सुपरहिट होने के बाद इस फिल्म के सीक्वल 'कृष' और 'कृष 3' को भी रिलीज किया गया था। इस समय 'कृष 4' पर काम चल रहा है यह फिल्म भी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

और पढ़ें..

14 साल बड़े आयुष्मान खुराना संग रोमांस करने पर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, करारा जवाब देकर कर दी सबकी बोलती बंद