Hrithik Roshan vs Rocky Bhai: KGF में एंट्री की क्यों लगाई जा रहीं अटकलें
ऋतिक रोशन, होम्बेले फ़िल्म्स के साथ नई फ़िल्म के लिए तैयार हैं। फैन्स KGF 3 में ऋतिक बनाम रॉकी भाई की कल्पना कर रहे हैं। वहीं दोनों ने सोशल मीडिया पर साथ आने का ऐलान किया है।

ऋतिक रोशन ने कंतारा के मेकर होम्बले फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है। इसके बाद फैंस ने 'केजीएफ 3 में ऋतिक बनाम रॉकी भाई' की उम्मीद जताई है।
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन होम्बेल फिल्म्स के साथ हाथ मिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिन्होंने केजीएफ फ्रैंचाइज़ और कंतारा जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।
होम्बेल फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान के साथ इसका ऐलान किया है। इसके साथ ही अपकमिंग मूवी के लिए "Patience, Grandeur and Pride" के साथ नई कहानी परोसने का दावा किया है।
ऋतिक, होम्बेले फ़िल्म्स ने नई फ़िल्म के लिए साथ काम करने की बात कही है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, उसने दिलों पर राज किया है, हम @iHrithik का @hombalefilms फैमिली में सपोर्ट के लिए वेलकम करते हुए प्राउड महसूस कर रहे हैं। हम जल्द धांसू मूवी के लिए तैयार हैं।
इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए ऋतिक ने वैरायटी से कहा, "पिछले कुछ सालों में होम्बेले कुछ शानदार फिल्में बनाई हैं। हम बड़े सपने देख रहे हैं, और इस विज़न को पर्दे में लाने के लिए तैयार हैं।
फैंस ने होम्बले के साथ ऋतिक के पेयर पर एक्साइटमेंट जताया है। एक प्रशंसक ने लिखा, "केजीएफ 3 में ऋतिक बनाम रॉकी भाई की कल्पना करें"। दूसरे फैंस ने कहा, "क्या होगा अगर प्रभास बनाम ऋतिक हो जाए"। तीसरे नेटीजन्स ने North and South की फिल्मों के बीच सपोर्ट का जश्न मनाया और लिखा, "यह फ्यूचर है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।