- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Hrithik Roshan vs Jr NTR: किसका सक्सेस रेशियो ज्यादा, BO पर कौन पड़ा किसपर भारी?
Hrithik Roshan vs Jr NTR: किसका सक्सेस रेशियो ज्यादा, BO पर कौन पड़ा किसपर भारी?
Hrithik Roshan vs Jr NTR At Box Office: फिल्म वॉर 2 की धूम चारों तरफ है। 14 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इसी मौके पर दोनों स्टार्स का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड और फिल्मों के बारे में बताते हैं।

ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है
ऋतिक रोशन ने 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राकेश रोशन की इस फिल्म ने रिलीज के साथ धमाका किया था। फिल्म में लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल थी। 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 80 करोड़ का कलेक्शन किया था। पहली ही फिल्म से ऋतिक इंडस्ट्री में छा गए थे।
ऋतिक रोशन की फिल्मों के बारे में
ऋतिक रोशन ने अभी तक करीब 35 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिजा, मिशन कश्मीर, यादें, कभी खुशी कभी गम, ना तुम जानो ना हम, मुझसे दोस्ती करोगे, मैं प्रेम की दीवानी हूं, कोई मिल गया, लक्ष्य, धूम 2, कृष, जोधा अकबर, सुपर 30, वॉर आदि फिल्मों में काम किया है।
ऋतिक रोशन का बॉक्स ऑफिस सक्सेस रेशियो
ऋतिक रोशन के सक्सेस रेशियो की बात करें तो वो 61.5 फीसदी है। वे साल में एकाध फिल्म में काम करते हैं। बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की उनकी सबसे कमाऊ फिल्म वॉर है, जिसने 474 करोड़ कमाए थे। आईएमडीबी में उनकी रेटिंग 6.3 है।
जूनियर एनटीआर की डेब्यू फिल्म निन्नू चूडालानी
जूनियर एनटीआर तमिल सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं। वे वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने 2001 में आई फिल्म निन्नू चूडालानी ने डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसमें उनके साथ रवीना राजपूत, के विश्वनाथ और कैकला सत्यनायारण लीड रोल में थे।
जूनियर एनटीआर की फिल्मों के बारे में
जूनियर एनटीआर ने अपने अभी तक केकरियर में तकरीबन 33 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने स्टूडेंट नंबर वन, सुबू, आदी, नागा, सिम्हाद्री, अंदरवाला, सांबा, अशोका, राखी, क्रांति, धामू, बादशाह, टेम्पर, जनता गैराज, जय लव कश, अरविंद समिथा वीरा राघव, आरआरआर जैसी फिल्में की है।
बॉक्स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर का सक्सेस रेशियो
जूनियर एनटीआर के बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रेशियो की बात करें तो वो 63.3 प्रतिशत है। वे साल में 1-2 फिल्मों में काम करते हैं। उनकी सबसे कमाऊ फिल्म की बात करें तो वो आरआरआर है, जिसने 1387 करोड़ का कारोबार किया था। आईएमडीबी में उनकी एवरेज रेटिंग 5.7 है।