- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Coolie Vs War 2 Day 1 Collection: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, पहले दिन किसकी फिल्म पड़ी किस पर भारी?
Coolie Vs War 2 Day 1 Collection: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, पहले दिन किसकी फिल्म पड़ी किस पर भारी?
इस इंडिपेंडेंस डे बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई हैं। रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2'। पहले दिन दोनों ही फिल्मों ने 50 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार किया। लेकिन 'कुली' ओपनिंग के मामले में 'वॉर 2' पर भारी पड़ी है।

'वॉर 2' ने पहले दिन कितनी कमाई की?
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का अहम् रोल है। ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन 'वॉर 2' ने लगभग 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह कमाई इस फिल्म के पहले पार्ट की ओपनिंग के लगभग बराबर है। 2019 में रिलीज हुई 'वॉर' ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपए कमाए थे।
'कुली' की पहले दिन की कमाई कितनी रही?
रजनीकांत स्टारर 'कुली' का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म में रजनी के अलावा नागार्जुन, सोबिन शाहिर, उपेन्द्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान की भी अहम् भूमिका है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जो 'वॉर 2' के मुकाबले 10 करोड़ रुपए ज्यादा है।
2025 की पहली और दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फ़िल्में
'कुली' और 'वॉर 2' क्रमशः 2025 की पहली और दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फ़िल्में साबित हुई हैं। इस मामले में इन दोनों फिल्मों में 'छावा', 'सिकंदर' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है, जिनकी पहले दिन की कमाई क्रमशः 33.10 करोड़, 27.50 करोड़ और 24.35 करोड़ रुपए रही थी।
'कुली' और 'वॉर 2' बजट?
'कुली' का निर्माण कलानिधि मारण ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है। इस फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपए से 400 करोड़ रुपए के बीच आंका जा रहा है। वहीं, 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की फिल्म है, जिसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है।
बॉलीवुड की 5 सबसे बड़ी ओपनर में शामिल नहीं हो पाई 'वॉर 2'
'वॉर 2' हिंदी फिल्म है। लेकिन यह टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फिल्मों में शामिल होने से चूक गई है। इस लिस्ट में पहले से पांचवें नंबर तक क्रमशः शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान', अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' (सिर्फ हिंदी वर्जन), रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल', शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' और राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' शामिल हैं, जिनकी पहले दिन की कमाई क्रमशः 75 करोड़ रुपए, 72 करोड़ रुपए, 63.80 करोड़ रुपए, 57 करोड़ रुपए और 55.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।