हुमा कुरैशी और रचित सिंह के एक साल से ज्यादा समय से चल रहे रिलेशनशिप की सगाई की अफवाहें हैं। अकासा सिंह की फोटो और पोस्ट से सगाई की चर्चाएं तेज हो गई हैं। दोनों बॉलीवुड सेलेब्स के बीच एक्टिंग कोच के तौर पर चर्चित हैं।

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी कथित तौर पर एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन अफवाहें हैं कि अब उनकी सगाई हो गई है। इस खबर का खुलासा उनके एक करीबी सूत्र ने किया है। हुमा और रचित एक साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

क्यों लोग लगा रहे हैं हुमा कुरैशी की सगाई के कयास?

हुमा और रचित की सगाई की चर्चाएं तब शुरू हुईं, जब उनकी कॉमन फ्रेंड, सिंगर अकासा सिंह ने दोनों के साथ एक कैंडिड फोटो शेयर की। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हुमा, तुम्हारे इस स्वर्ग जैसे छोटे से टुकड़े को इतना सुंदर नाम देने के लिए बधाई। कल रात वाकई बहुत खास रही।' अकासा की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे कि दोनों की सगाई हो गई है। वहीं रचित ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर रचित को बर्थडे विश करते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसमें हुमा उनके बगल में पोज देती नजर आ रही थीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दो कांटों के बीच एक गुलाब। सेलिब्रेशन और बर्थडे के प्यार के लिए शुक्रिया।'

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

Two Much With Kajol & Twinkle: काजोल के शो में क्यों नहीं आए SRK? ट्विंकल खन्ना ने कही ये बात

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की लव स्टोरी, जानिए पहली मुलाक़ात से शादी तक सबकुछ

कौन हैं रचित सिंह?

आपको बता दें रचित इंडस्ट्री के जाने माने नाम हैं। उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे सितारों को एक्टिंग सिखाई है। वहीं उन्होंने 'कर्मा कॉलिंग' सीरीज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हुमा के साथ उनकी नजदीकियां पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दोनों को मार्च 2024 में शाहरुख और गौरी खान द्वारा एड शीरन के लिए आयोजित पार्टी में भी साथ देखा गया था, जहां वे एक-दूसरे के साथ काफी खुश लग रहे थे। रचित से पहले, हुमा निर्देशक मुदस्सर अजीज के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, यह रिश्ता साल 2022 में खत्म हो गया।