- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सैफ अली खान के बेटे संग नाइट आउट पर पलक तिवारी, क्यों उड़ा चेहरे का रंग, PHOTOS
सैफ अली खान के बेटे संग नाइट आउट पर पलक तिवारी, क्यों उड़ा चेहरे का रंग, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. रूमर्ड कपल इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी बीती रात साथ में पार्टी करते नजर आए। कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान पलक थोड़ी परेशान नजर आईं। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके चेहरे का रंगह उड़ा हुआ है।

इब्राहिम अली खान बीती रात अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी के साथ पार्टी करते नजर। पार्टी के बाद पलक काफी परेशान नजर आईं। उनके चेहरे का रंग उड़ा दिखा।
इब्राहिम अली खान के साथ एक ही कार में बैठी पलक तिवारी इस दौरान किसी पर चिल्लाती भी नजर आईं।
इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी के साथ उनके फ्रेंड्स भी नाइट आउट में नजर आए। इसमें सलमान खान का भतीजा निर्वाण खान और अरहान खान भी थे।
इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी इस दौरान एक ही रंग यानी काले कलर के कपड़ों में ट्विनिंग करते दिखे।
नाइट आउट के बाद इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी एक ही कार में सवार होकर रवाना हुए।
एक ही कार में नजर आए इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी किसी बात को लेकर शॉक्ड भी दिखे।
ये भी पढ़ें...
10 करोड़ कैश के साथ और क्या-क्या मिला Miss World विनर को, जानें
ये 8 हसीनाएं वसूलती हैं फिल्मों के लिए मोटी FEES, NO. 1 पर इसका नाम