सार
ranbir kapoor award hosting with vodka : इमरान खान ने अवार्ड शो को होस्ट करने के दौरान अपनी मेजबानी की घबराहट को शांत करने के लिए रणबीर कपूर के साथ एक नई जोर आजमाइश के बारे में खुलासा किया है। मोमेंट्स ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट के साथ बातचीत के दौरान इमरान खान ने बड़ा खुलासा किया है। अवार्ड शो के दौरान रणबीर कपूर अपना और साथी होस्ट का टेंशन दूर करने की पूरा इंतजाम रखते हैं।
रणबीर कपूर रखे थे डर भगाने वाली चीज
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ एक अवॉर्ड शो की मेजबानी के बारे में नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके पैर कांप रहे थे। उन्हें बेहद घबराहट हो रही थी। वही इमरान ने खुलासा किया कि उन्होंने और रणबीर ने अपनी घबराहट को दूर करने के लिए बेहद अलग इंतजाम किया था।
इंडस्ट्री में कदम रखते ही मिल गई अवार्ड शो को होस्टिंग
मोमेंट्स ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट के साथ बातचीत के दौरान, इमरान ने बताया कि रणबीर कपूर एक बेहद महंगी वोदका लेकर आए थे। एक्टर ने उन्हें इसकी पेशकश की, जिसके बाद उन्हें अपनी घबराहट शांत करने में मदद मिली। खान ने बताया कि “ऑनेस्टी से कहूं तो, अवार्ड नाइट बेहद बेहद तनाव भरी थी, क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में एक साल से भी कम समय हुआ था और मुझे पता था कि अमिताभ बच्चन जैसे लोग फर्स्ट रो में होंगे। यह बहुत हॉरेबल होता था। ड्रेस रिहर्सल के बाद रणबीर महंगी वोदका के साथ दिखे। हर बार जब हम मंच से बाहर होते थे, तो शो जारी रखने के लिए वापस आने से पहले हमने कुछ घूंट पी लेते थे। इससे हमें अपनी घबराहट कंट्रोल करने में मदद मिलती थी।
रैंप वॉक के दौरान भी टेंशन में थे इमरान खान
इमरान और रणबीर कपूर ने 2009 में रणबीर के साथ फिल्मफेयर पुरस्कारों को होस्ट किया था। वहीं एक और मौके की बात को इमरान से शेयर किया है। दरअसल करन जौहर द्वारा आयोजित एक फैशन शो के लिए रणबीर के साथ इमरान ने भी रैंप वॉक किया था। इमरान ने कहा, “मैं कभी भी स्टेज शो, रैंप वॉक के साथ कंपर्टेबल नहीं था। प्रोफेशनल मॉडल फुल कॉन्फीडेंस के साथ चलते हैं, और मैं केवल यही सोच रहा हूं कि मंच पर गिर न जाऊं। ये तकलीफदेय था।