सार

सलमान खान की 'सिकंदर' के टीजर का डायलॉग चर्चा में है। लोग इसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिया गया जवाब मान रहे हैं, जैसे 'जवान' के डायलॉग को समीर वानखेड़े से जोड़ा गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। सुपरस्टार के फैन्स को यह टीजर बेहद पसंद आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा टीजर में शामिल किए गए सलमान खान के डायलॉग की हो रही है, जिसने भौकाल मचा दिया है। दिलचस्प बात यह है कि लोग सलमान के इस डायलॉग का कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ बैठा रहे हैं। वे यह मानकर चल रहे हैं कि सलमान ने जो भी डायलॉग में कहा है, वह लॉरेंस बिश्नोई के लिए कहा है।

सलमान खान खान की फिल्म 'सिकंदर' का डायलॉग

सलमान खान ने शनिवार को रिलीज हुए 'सिकंदर' के 1 मिनट 41 सेकंड के टीजर में सिर्फ एक डायलॉग बोला है। वे कह रहे हैं, "सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। बस मेरे मुड़ने की देर है।" उनका यह डायलॉग सुनने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "भाई, लॉरेंस के लिए बोला है ना?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "डायरेक्ट लॉरेंस को बोल दिया...भाई तबाही।" एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "रिकॉर्ड सब टूटने वाले हैं। सिकंदर आ रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "बिश्नोई का बाप आया।"

लोग लॉरेंस बिश्नोई से क्यों जोड़ रहे डायलॉग का कनेक्शन

दरअसल, 2024 में सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली। खासकर सलमान के दोस्त और पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद यह मामला और बड़ा हो गया था। सलमान लगातार पुलिस सुरक्षा में रहे और अभी भी हैं। उन्होंने पर्सनली लॉरेंस को कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन अब जब 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हुआ तो लोग इसके डायलॉग का कनेक्शन ठीक उसी तरह सलमान और लॉरेंस विवाद से जोड़ रहे हैं, जिस तरह फिल्म 'जवान' के डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' को लोगों ने शाहरुख़ खान और रेवेन्ययू ऑफिसर समीर वानखेड़े (उस वक्त NCB ऑफिसर) विवाद से जोड़ा था। क्योंकि समीर वानखेड़े ने शाहरुख़ के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था।

 

View post on Instagram
 

 

ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। 

और पढ़ें…

एक डायलॉग और ताबड़तोड़ एक्शन, धांसू है सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर

सलमान खान की बर्थडे पार्टी में जमकर मची धूम, देखें 9 INSIDE PHOTOS