सार
शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स से टकराएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपनी टीम को सपोर्ट करने शाहरुख़ खान भी लखनऊ पहुंचने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 5 मई को इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का मैच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। सोशल मीडिया पर यह खबर फैली हुई है कि अक्सर अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंचने वाले शाहरुख़ खान भी लखनऊ पहुंचने वाले हैं। हालांकि, लखनऊ पुलिस ने इसे अफवाह बताया है और इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उनकी मानें तो इसे लेकर अभी किसी तरह की जानकारी उन्हें नहीं मिली है।
शाहरुख़ खान की लखनऊ विजिट की ख़बरों पर यूपी पुलिस का रिएक्शन
लखनऊ पुलिस की ओर से आधिकारिक ट्विटर (अब X) हैंडल से लिखा गया है, "कतिपय सोशल मीडिया/मीडिया में यह खबर चलायी जा रही है कि आज के IPL मैच में KKR टीम को सपोर्ट करने शाहरुख़ ख़ान आ रहे हैं। इस संबंध में अभी तक ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।अनावश्यक अफ़वाहें ना फ़ैलाई जाए अन्यथा अफ़वाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।"
शाहरुख़ खान को हाल ही में बेटे अबराम के साथ KKR का मैच देखते देखा गया था। लेकिन उनके लखनऊ आने की संभावनाओं पर फिलहाल लखनऊ पुलिस ने विराम लगा दिया है।
लखनऊ में कहां और कितने बजे होगा IPL मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL मैच 5 मई को शाम 7:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि KKR शाहरुख़ खान, एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता की क्रिकेट टीम है। फिलहाल इस टीम की कप्तानी श्रेयस संतोष अय्यर कर रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में यह टीम अब अब तक 10 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें से 7 में विजेता रही और 3 में इसे हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स (16 पॉइंट्स) के बाद KKR (14 पॉइंट्स) दूसरे नंबर पर है।
और पढ़ें…
30 साल छोटी इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे सलमान खान! मिला था इनकार
ये हैं 5 सबसे महंगे TV होस्ट, अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में सबसे गरीब!