Sunny Deol का वो लकी साल, 2 फिल्में आईं, दोनों ने की बंपर कमाई
साल 2001 में सनी देओल की 'गदर' के साथ ही 'इंडियन' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। 'इंडियन' ने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की और साल की पांचवीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी।

सनी देओल के लिए साल 2001 काफी लकी साबित हुआ था। दरअसल इसी साल सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' रिलीज हुई थी और इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसी के साथ सनी देओल की एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बजट से दोगुनी कमाई कर दी थी।
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गदर' उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म ने सनी देओल के करियर में चार चांद लगा दिए थे। 18 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 76.65 करोड़ की कमाई की थी।
उसी साल यानी साल 2001 में सनी देओल की एक और फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम 'इंडियन' था। इस फिल्म के आते ही लोग थियेटर पर टूट पड़े। देशभक्ति की भावना से लबरेज ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई और इसने खूब कमाई की।
महज 15 करोड़ रुपए में बनी फिल्म 'इंडियन' ने बजट से तीन गुना ज्यादा यानी 42 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में यह साल 2001 में कमाई करने वाली पांचवी फिल्म बन गई। बता दें इस फिल्म में सनी देओल के अलावा शिल्पा शेट्टी, डैनी, राज बब्बर जैसे सेलेब्स लीड रोल में थे।
वहीं इतने साल बाद भी सनी देओल की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। साल 2023 में फिल्म 'गदर' का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' भी खूब कमाई कर रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

