सार

Jaat Trailer Postponed: सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज होने वाला था, लेकिन अज्ञात कारणों से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। नई तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, जिससे फैंस निराश हैं।

Sunny Deol Movie Jaat Trailer Latest Update: सनी देओल की फिल्म 'जाट' के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं सिनेमा लवर्स के लिए खबर अच्छी नहीं है। इस फिल्म का ट्रेलर 22 मार्च को जयपुर में ग्रैंड इवेंट के जरिए रिलीज होने वाला था। लेकिन मेकर्स ने अज्ञात कारणों से इसे आगे बढ़ा दिया है। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर के पोस्टपोन होने का ऐलान किया। इस ऐलान से सनी देओल के फैन्स को निराशा हुई है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की नई तारीख का ऐलान भी नहीं किया है, जिससे उनकी बेचैनी और बढ़ गई है।

सनी देओल की ‘जाट’ का ट्रेलर पोस्टपोन

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी Mythri Movie Makers ने अपने आधिकारिक X हैंडल से लिखा है, "जाट के ट्रेलर की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई। जल्दी ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। मास फीस्ट के इंतज़ार का फल मीठा होगा। एक्शन सुपरस्टार सनी देओल स्टारर और गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित 'जाट' 10 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज होगी।" इसके साथ मेकर्स ने Baisakhi With Jaat को हैशटैग किया है।

'जाट' का ट्रेलर पोस्टपोन होने पर भड़के लोग

'जाट' का ट्रेलर पोस्टपोन होने के बाद लोग प्रोडक्शन कंपनी Mythri Movie Makers पर भड़क रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "ये यार सारे ट्रेलर पोस्टपोन कर देते हैं। Mythri Movie Makers पर लानत है। प्लीज 'जाट' का ट्रेलर और गाने जल्दी रिलीज करिए।अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। प्रमोशन करिए, तभी जाट मूवी ऑयर बढ़िया करेगी।" एक यूजर का कमेंट है, "कितना इंतज़ार कराओगे? क्यों पोस्टपोन किया?" एक यूजर ने लिखा है, "बुरा लगा।"

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' के बारे में

सनी देओल की 'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जो मूलरूप से तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर हैं। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंद्रा जैसे कलाकार भी अहम् रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म को 10 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा।