1990 के दशक की 10 सबसे कमाऊ एक्शन फ़िल्में, जानिए OTT कहां देखें
Best Action Movies On OTT: 1990 का दशक फिल्म इतिहास का गोल्डन दशक कहा जाता है। इस दौर में कई शानदार एक्शन फ़िल्में आई थीं। जानिए 1990 के दशक की 10 सबसे कमाऊ एक्शन फिल्मों के बारे में। साथ ही जानें कि ये अभी किस OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं...

10.खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996)
OTT पर कहां देखें : Zee5
अक्षय कुमार, रेखा, रवीना टंडन, इंदर कुमार और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन उमेश मेहरा ने किया था। इस सुपरहिट फिल्म ने उस वक्त 14.38 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज के हिसाब से लगभग 154.27 करोड़ रुपए होते हैं।
9.क्रांतिवीर (1994)
OTT पर कहां देखें : Zee5, प्राइम वीडियो, यूट्यूब
मेहुल कुमार निर्देशित इस फिल्म में नाना पाटेकर, डिंपल कपाड़िया, अतुल अग्निहोत्री, परेश रावल और डैनी डेन्जोंगपा का अहम् रोल था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म ने उस समय 9.35 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज की तारीख के हिसाब से 155.26 करोड़ रुपए होते हैं।
8.जीत (1996)
OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो
राज कंवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और अमरीश पुरी की अहम् भूमिका थी। इस सुपरहिट फिल्म ने उस वक्त 16.13 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज के हिसाब से लगभग 166.62 करोड़ रुपए होते हैं।
7. सोल्जर (1998)
OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो
बॉबी देओल, प्रिटी जिंटा, सुरेश ओबेरॉय, दलीप ताहिल, शरत सक्सेना और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। इस सुपरहिट फिल्म ने उस वक्त 21.37 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज की तारीख में लगभग 170.90 करोड़ रुपए होते हैं।
6. जिद्दी (1997)
OTT पर कहां देखें : जियो हॉटस्टार, यूट्यूब
गुड्डू धनोआ ने फिल्म का निर्देशन किया था और सनी देओल, रवीना टंडन, राज बब्बर और आशीष विद्यार्थी इसमें अहम् रोल में दिखे थे। इस सुपरहिट फिल्म ने उस वक्त 18.38 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज के हिसाब से लगभग 178.60 करोड़ रुपए होते हैं।
5. मोहरा (1994)
OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो, यूट्यूब
राजीव राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन लीड रोल में थे और नसीरुद्दीन शाह विलेन बने थे। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उस वक्त 12.01 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज के हिसाब से करीब 206.83 करोड़ रुपए होते हैं।
4.खलनायक (1993)
OTT पर कहां देखें : Zee5, प्राइम वीडियो, यूट्यूब
सुभाष घई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर थे और संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर जैसे कलाकार अहम् रोल में नज़र आए थे। फिल्म की कमाई उस वक्त 12.23 करोड़ रुपए रही थी, जो आज के दौर में एडजस्ट करने के बाद लगभग 240.78 करोड़ रुपए होती है।
3. आंखें (1993)
OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो, यूट्यूब
डेविड धवन के निर्देशन वाली इस फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे हीरो थे, जबकि विलेन के रोल में शक्ति कपूर दिखे थे। इस सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उस वक्त 12.84 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज के हिसाब से लगभग 274.58 करोड़ रुपए होते हैं।
2. करण अर्जुन (1995)
OTT पर कहां देखें : Zee5
शाहरुख़ खान और सलमान खान स्टारर इस फिल्म ने उस 25.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो आज के हिसाब से करीब 287.67 करोड़ रुपए होते हैं। इस सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था और अमरीश पुरी फिल्म में विलेन के तौर पर नज़र आए थे।
1. बॉर्डर (1997)
OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो, यूट्यूब
जे. पी. दत्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी। सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी स्टारर इस ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उस वक्त 39.45 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज के हिसाब से देखें तो तकरीबन 356.62 करोड़ रुपए होते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

