Sunny Deol On Lahore 1947 Release: सनी देओल ने 'लाहौर 1947' की देरी के लिए आमिर खान को जिम्मेदार ठहराया। आमिर परफेक्शन चाहते हैं, इसलिए फिल्म में देरी हो रही है।

Sunny Deol Lahore 1947 Latest Update: सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन उनकी एक अन्य फिल्म 'लाहौर 1947' की रिलीज में लगातार देरी हो रही है। अब खुद सनी देओल ने इस फिल्म की रिलीज में हो रही देरी के बारे में बात की है और इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान को दोषी ठहराया है, जो अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। 'लाहौर 1947' का ऐलान आमिर खान ने उस वक्त कर दिया था, जब सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटिन्यू' रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी। तब से लेकर लगातार सनी के फैन्स को इस फिल्म की रिलीज का इंतज़ार ही करना पड़ रहा है।

'लाहौर 1947' की रिलीज में क्यों हो रही देरी

सनी देओल ने पिंकविला से बातचीत में 'लाहौर 1947' को लेकर कहा, "वो फिल्म डेफिनेटली आ रही है। वो क्या हुआ कि वो फिल्म मैंने पहले शुरू की थी। उसकी काफी शूटिंग ख़त्म हो चुकी है और उसके बाद मैंने 'जाट' शुरू की। लेकिन उसमें थोड़ा सा वक्त इसलिए भी लग रहा है, क्योंकि आमिर खान प्रोड्यूसर हैं और वे अपना समय चाहते हैं, एडिट करना चाहते हैं और हर चीज़ को देखना चाहते हैं। वे हर चीज को एकदम परफेक्ट चाहते हैं।"

सालों से 'लाहौर 1947' पर काम कर रहे सनी देओल

सनी देओल ने इसी बातचीत के दौरान यह खुलासा भी किया कि वे सालों से 'लाहौर 1947' पर काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक़, वे पहले इस फिल्म में कई एक्टर्स को लेना चाहते थे। लेकिन चीजें काम नहीं कर सकीं। वे कहते हैं, "लाहौर एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिस पर हम काफी सालों से काम कर रहे हैं। कई एक्टरों ने कहानी सुनी है। कई एक्टर्स के साथ बनने वाली भी थी। लेकिन बनी नहीं। फिर 'ग़दर 2' से सब संभव कर दिया।"

अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' के बारे में

'लाहौर 1947' का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी विभाजन के दौर की है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा प्रिटी ज़िंटा, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल की भी अहम् भूमिका होगी। फिल्म इसी साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिल्म में आमिर खान के एक्सटेंडेड कैमियो की भी चर्चा है।