- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ब्लू लहंगा पहन रैंप पर उतरी जाह्नवी कपूर, सावन में आप भी ट्राय करें ये ज़बदस्त लुक
ब्लू लहंगा पहन रैंप पर उतरी जाह्नवी कपूर, सावन में आप भी ट्राय करें ये ज़बदस्त लुक
एंटरटेनमेंट डेस्क। जाह्नवी कपूर ( Janhvi Kapoor) ने दिल्ली में India Couture Week 2023 में फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैंप वॉक किया । एक्ट्रेस ब्लिंग ब्लू नीले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने स्टनिंगलुक से नेटिज़न्स को चौंका दिया।

जाह्नवी कपूर ने दिल्ली में आयोजित इंडिया कॉउचर वीक में ब्लू ब्लिंग लहंगे में एकदम मंत्रमुग्ध कर देने वाली अदाएं दिखा रही हैं ।
जाह्नवी कपूरने अपने इंस्टाग्राम पर रैंप वॉक की कुछ क्लिप शेयर की हैं। उन्होंने अपनी नशीली आंखों से मौजूद दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया ।
सावन के सुहाने मौसम में एक्ट्रेस का ये ट्रेडीशनल लुक बेहद पसंद किया जा रहा है । यदि आप भी ये आउटफिट ट्राय करना चाहे तो ये बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
जाह्नवी कपूर के फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में फायर और रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं । एक ने यूजर ने जाह्नवी को "Queen of the world" बताया है। जाह्नवी कपूर के इस बिंदास लुक पर यूजर ने कहा- "मानसून में हीटवेव"।
जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही ( Mr. and Mrs. Mahi) में एक महिला क्रिकेटर का किरदार निभाती नजर आएंगी । इसमें उनके को-स्टार राजकुमार राव हैं। ये मूवी 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर ( Jr NTR ) स्टारर Devara के साथ साउथ सिनेमा में भी डेब्यू करेंगी । कोरटाला शिवा के डायरेक्शन वाली फिल्म में सैफ अली खान विलेन के किरदार में नज़र आएंगे । ये मूवी साल 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें-
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज के बाद रणवीर सिंह ने अपने इस को-स्टार की जमकर तारीफ, Watch Video