सार
'बजरंग और अली' दो अलग-अलग समुदाय के दोस्तों की अनोखी कहानी है। इनकी दोस्ती में मजहब की वजह दरार आ जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है फिल्म में खास?
एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदी सिनेमा के बड़े पर्दे पर दोस्ती के ऊपर कई फिल्में आ चुकी हैं। ऐसी फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं। वैसी ही एक फिल्म 'बजरंग और अली' आई है, जो दो अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दोस्तों की एक बेहद इमोशनल कहानी है।
क्या है फिल्म की कहानी?
'बजरंग और अली' की कहानी को बड़े ही खूबसूरत तरीके से पेश किया गया है। फिल्म की कहानी 'बजरंग और अली' की दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके लिए अपने-अपने धर्म से बढ़कर दोस्ती होती है। दोस्ती के लिए दोनों कुछ भी कर गुजर सकते हैं। मगर मजहब की वजह से एक दिन हालात कुछ ऐसे बन जाते हैं कि दोनों की इस गहरी दोस्ती में दरार आ जाती है। गलतफहमियों के चलते वो एक दूसरे को मारने पर उतारू हो जाते हैं और कुछ इस तरह से जिंदगी दोनों की दोस्ती का इम्तिहान लेती है। अब दोनों की दोस्ती बच पाती है या नहीं इसे जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों में यह पूरी फिल्म देखनी होगी।
ऐसी है स्टार कास्ट की एक्टिंग
'बजरंग और अली' में अली के जिगरी दोस्त बजरंग की भूमिका निभाने वाले जयवीर ही इस फिल्म के लेखक और निर्देशक भी हैं। उन्होंने एक एक्टर, राइटर और डायरेक्टर सभी तरह की भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं बजरंग के रूप में जयवीर और अली के किरदार में सचिन पारिख ने अपने-अपने किरदार को बड़ी ही बखूबी से निभाया है। इन दोनों के अलावा गौरीशंकर सिंह, रिद्धि गुप्ता, युगांत बद्री पांडे जैसे कलाकारों ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है। वहीं फिल्म की स्टोरी लाइन और एक्टिंग उम्दा है, लेकिन इसमें किसी बड़े एक्टर के न होने की वजह से यह फिल्म बज क्रिएट नहीं कर पाई है। ऐसे में हम इस फिल्म को 4 स्टार देंगे।
और पढ़ें..
Loksabha चुनाव हारी स्मृति ईरानी ने अपने जोश को बताया हाई, लोगों ने ऐसे ठिकाने लगाई अक्ल