Janaabe Aali (जनाबे आली) गाने में Hrithik Roshan और Junior NTR की जबरदस्त एनर्जी और डांस स्टेप्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह सॉन्ग ऑस्कर रेस में हो सकता है।
War 2 Janaabe Aali song: यशराज फिल्म्स ने वार 2 का नया डांसिंग नंबर जनाबे आली का टीज़र रिलीज कर दिया है। ये ज़बरदस्त पार्टी सॉन्ग है, जो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की केमिस्ट्री को दर्शा रहा है। ये वाईआरएफ की स्पॉय थ्रिलर फ़िल्मों का एक का चार्ट बस्टर बनने जा रहा है। जैसे वॉर में घुंघरू गाना चार्टबस्टर्स पर छा गया था। आरआरआर में नाटू-नाटू ने अपनी धूम मचाई थी, अब वार 2 में कुछ ऐसी ही थीम पर जनाबे अली (Janaabe Aali) गाना पेश किया है।
वाईआरएफ ने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक शेयर की है। लीड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एनर्जी डांस फ्लोर पर आग लगा रही है। इसमें दोनों के स्टेप देखकर तो फैंस कहने लगे हैं कि नाटू-नाटू के बाद अब इसे ही ऑस्कर मिलेगा। भले ही फिलहाल टीज़र दिखाया गया हो, लेकिन इस डांस नंबर ने इतना तो बता दिया है, 14 अगस्त को थिएटर में हंगामा मचने वाला है।
जूनियर एनटीआर ने दी थी जनाबे आली गाने की अपडेट
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इससे पहले, निर्माताओं ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के पेयरिंग डांस बैटल गाने, "जनाबे आली" का टीज़र रिलीज किया है। इससे पहले बताया गया था कि यह गाना सीधे बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। हालांकि, मेकर ने इसकी एक झलक दिखा ही दी है। इससे एक दिन पहले यशराज फिल्म्स और जूनियर एनटीआर ने इस गाने की बीटीएस तस्वीर शेयर करके 7 जुलाई को इसका टीजर रिलीज करने का ऐलान किया था।
यूजर्स ने आरआरआर के नाटू-नाटू से किया कम्पेयर
'जनाबे आली' टाइटल वाला यह गाना दो सुपरस्टार को एक साथ, एक फ्लोर पर लाता है। ये अब इंडियन सिनेमा हिस्ट्री में सबसे यादगार कहे जाने वाले गीत में शामिल हो सकता है। इसकी एक झलक ने ही ये दिखा दिाय है कि गाना सुपरहिट है। वहीं इन दोनों के डांस वीडियो को कुछ मिनटो में लाखों लोगों ने लाइक किया है। कुछ यूजर्स तो कह रहे हैं कि नाटू-नाटू का तोड़ आ गया है। अब इसे भी ऑस्कर मिलने से कोई नहीं रोक सकता । हालांकि ये अभी दूर की कौड़ी है।
