परम सुंदरी फिल्म का नया गाना "भीगी साड़ी" रिलीज़ हो गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की सिज़लिंग केमिस्ट्री ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। गाने को श्रेया घोषाल-अदनान सामी ने गाया है। फिल्म 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी।

Janhvi Kapoor in song 'Bheegi Sari' from Param Sundari: परम सुंदरी का न्यू सॉन्ग 'भीगी साड़ी' रिलीज़ हो गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री ने सबको चौंकाया है। वहीं अब रिलीज किए गए गाने में जान्हवी का सिज़लिंग अवतार ने भी सबका ध्यान खींचा है। परम सुंदरी के मेकर ने अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया है, लेकिन "परदेसिया" और "भीगी साड़ी" टाइटल वाले के दो गाने रिलीज़ हो चुके हैं। पहला गाना एक रोमांटिक गाना था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था। वहीं आज (8 अगस्त, 2025) को "भीगी साड़ी" रिलीज़ हुआ है, और यह एक Erotic-romantic गाना है।

जान्हवी कपूर ने दिलाई श्रीदेवी की याद

सावन की तरह बरसात में इस गाने को पिक्चराइज किया गया है। इसमें जान्हवी कपूर का सिजलिंग अवतार आपको मिस्टर इंडिया की श्री देवी ( काटे नहीं कटते दिन ये रात) की याद दिला सकता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के बीच की केमिस्ट्री भी दर्शकों को सरप्राइज कर रही है। वहीं जान्हवी कपूर के सिज़लिंग अवतार ने भी सबका ध्यान खींचा है। इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और श्रेया घोषाल और अदनान सामी ने अपनी आवाजें दी है। 

View post on Instagram

नेटिज़न्स ने जान्हवी कपूर को बताया सबसे ग्लैमरस

एक नेटिज़न्स ने ट्वीट किया, "भाई इस बंदी ने तो कमाल कर दिया, ये तो सबको खा जाएगी... । एक दूसरे एक्स यूज़र ने लिखा, "जान्हवी के मूव्स से टेम्परेचर बढ़ा दिया है ।" एक और नेटिजन ने ट्वीट किया, "बॉलीवुड में अभी सबसे ग्लैमरस।"

Scroll to load tweet…

परम सुंदरी पर टिका सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर का भविष्य?

परम सुंदरी पहले 25 जुलाई, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन सन ऑफ़ सरदार 2 से क्लेश से बचने के लिए, इसकी रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया था। अब ये मूवी यह 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर अभी रिलीज़ नहीं हुआ है, हालांकि मेकर ने दो गानों की झलक सोशल मीडिया पर दिखा दी है। परदेसिया गाने ने रिलीज़ से पहले अच्छी-खासी चर्चा बटोरी है। वहीं दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर का इंतजार है। परम सुंदरी का डायरेक्शन तुषा जलोटा ने किया है। दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया है। सिद्धार्थ और जान्हवी दोनों को इस मूवी से काफी उम्मीदें हैं।