- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऐसा क्या था अमिताभ बच्चन-रेखा के उस सीन में, जिसे देख फूट-फूटकर रोई थी जया?
ऐसा क्या था अमिताभ बच्चन-रेखा के उस सीन में, जिसे देख फूट-फूटकर रोई थी जया?
Amitabh Bachchan Rekha Romantic Scene: बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स से जुड़े ऐसे कई किस्से है, जिनके बारे में कुछ तो लोग जानते है, लेकिन कुछ किस्सों से वे अनजान हैं। आइए, आपको अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन से जुड़ा एक खास किस्सा बताते हैं।

70-80 के दशक की बात करें तो उस दौर में ऐसी कई फिल्मी जोड़ियां थी, जिन्हें दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर सबसे ज्यादा पसंद करते थे। ऐसी ही एक जोड़ी रही अमिताभ बच्चन और रेखा की।
साथ काम करने के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की अफवाहें भी खूब उड़ी। जबकि बिग बी शादीशुदा थे। हालांकि, उन्होंने कभी रेखा के साथ अफेयर की बात कबूल नहीं है।
अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की कई मूवीज बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर भी रही। इन्हीं में एक फिल्म थी मुकदर का सिकंदर, जिसे प्रकाश मेहरा डायरेक्ट की थी। ये फिल्म 1978 में आई थी।
फिल्म मुकदर का सिकंदर से जुड़ा एक किस्सा है। सालों पहले रेखा ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के ट्रायल शो से जुड़ा एक इंसीडेंट शेयर किया था और बताया था कैसे जया बच्चन फूट-फूटकर होने लगी थी।
रेखा ने मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि मुकद्दर का सिकंदर का ट्रायल शो देखने बच्चन फैमिली आई थी। मैं प्रोजेक्शन रूम से पूरे बच्चन परिवार को देख रही थ। जया आगे की लाइन में बैठी थीं और अमिताभ और उनके पेरेंट्स पीछे की लाइन में थे। जैसे ही स्क्रीन पर उनका और अमिताभ का लव सीन आया, जया इसे देखकर बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोने लगी थी। इतना ही नहीं वे शो से उठकर भी चली गईं थीं।
रेखा ने इंटरव्यू में आगे बताया था कि पत्नी जया को रोता देखकर अमिताभ बच्चन ने उनके साथ काम ना करने का फैसला लिया था। रेखा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि कुछ दिनों बाद हर कोई उनसे यहीं कह रहा था कि अमिताभ ने सभी प्रोड्यूसर्स से कह दिया है कि वे उनके साथ काम नहीं करेंगे।
यासिर उस्मान की किताब रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी की मानें तो फिल्म लावारिस की शूटिंग के दौरान हालात काफी बिगड़ गए थे। रेखा ने सेट पर अमिताभ से ईरानी एक्ट्रेस नेल्ली के साथ उनकी नजदीकियों को लेकर जमकर बहस की थी। इतना ही नहीं डायरेक्टर प्रकाश मेहरा से भी उनकी जमकर झड़प हुई और रेखा रोते हुए सेट से चली गई थी।
बताया जाता है कि लावारिस के सेट पर हुई झपड़ के बाद रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ सिलसिला में काम करने से मना कर दिया था और यश चोपड़ा को साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया था। हालांकि,काफी समझाइश के बाद रेखा काम करने को मानी थी। 1981 में आई सिलसिला आमिताभ-रेखा की साथ में आखिरी फिल्म थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

