13 नवंबर, 2025 को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जब जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ थीं, तब उन्होंने फोटोग्राफरों पर कड़ा गुस्सा जताया। उन्होंने फोटोग्राफरों को फटकार लगाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पैपराजी से 36 का आंकड़ा रखने वाली जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका नया वीडियो आया है, जिसमें वे पैपराजी पर जमकर भड़कती नज़र आ रही हैं। दरअसल, गुरुवार (13 नवम्बर) को जया बच्चन मुंबई में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची थीं। इस दौरान उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी साथ थीं। जाहिरतौर पर पैपराजी भी इवेंट कवर करने के लिए वहां पहुंचे थे। वैन्यू पर पैपराजी ने उनकी तस्वीरे और वीडियो ले रहे थे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कथिततौर पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर जया भड़क गईं।
पैपराजी पर भड़क उठीं जया बच्चन
जया बच्चन ने पीछे पलटकर देखा और तमतमाते हुए कहा, "चुप रहो, मुंह बंद रखो। फोटो लो.…ख़तम। आप लोग फोटो लो, लेकिन बदतमीजी मत करो। कमेंट करते रहते हैं।" जया बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि वे लगातार पैपराजी को घूरे जा रही थीं। इसी दौरान बेटी श्वेता ने दखल दिया और उन्हें वहां से लेकर गईं , तब जाकर मामला शांत हुआ। लोग वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट का रहे हैं। कुछ जया को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग हैं, जो उनके व्यवहार के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ये औरत खुश कैसे है आज.. जया बच्चन को हंसता देख लोग ले रहे जमकर मजे, देखें VIDEO
जया बच्चन के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट
जया बच्चन का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "वह असल में सही है।" एक यूजर का कमेंट है, "पैपराजी आज सुबह से गाली खा रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा, "मुझे यह लेडी पसंद है।" एक यूजर का कमेंट है, "आज पहली बार अच्छी लगी।" एक यूजर ने लिखा है, "बदतमीज तो मैडम आप ही हो।" एक यूजर का कमेंट है, "अरे इसका फोटो ही क्यों लेते हो। अपनी इज्ज़त अपने हाथ में होती है।" एक यूजर ने लिखा है, "आज ये सही लग रही है। मीडिया वाले थोड़ा नीचे गिर गए हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "भाई ये पैप्स की औकात यही बताती है।"
यह भी पढ़ें : Video: जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, चिल्लाते हुए एक शख्स को दिया धक्का
बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन पहले भी कई बार पब्लिकली नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला ने उन्हें छूकर उनसे फोटो की गुजारिश की थी और उन्होंने उसका हाथ झटकते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
