जितेंद्र को फिल्म "अभिनेत्री" में कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस करके शशि कपूर को लियाा गया। जितेंद्र इससे निराशा हो गए, हालांकि बाद में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं और हेमा मालिनी के साथ कई फिल्मों में काम किया। 

Jitendra Replaced By Shashi Kapoor in Abhinetri:  दिग्गज एक्टर जितेंद्र ने हाल ही एक इंटरव्यू में करियर के शुरुआती दिनों में अपने स्ट्रगल को याद किया। हेमा मालिनी भी इस इंटरव्यू में मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने अपनी पहसी मूवी के बारे में बताया जिससे उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया था।

जितेंद्र को रिप्लेस कर हेमा मालिनी के साथ ये हीरो किया गया कास्ट

जितेंद्र ने बताया कि उन्हें फिल्म "अभिनेत्री" से रातों रात हटा कर शशि कपूर को लिया गया था। इस फिल्म को सुबोध मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। इसमें उन्हें हेमा मालिनी के साथ कास्ट किया गया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने करियर की शुरुआती फिल्म से टकरा रही तारीखें भी एडजस्ट किया था। उन्होंने अभिनेत्री के लिए वो मूवी तक छोड़ दी थी। लेकिन अचानक उन्होंने जब एक रोज एक मैग्जीन देखी तो उसमें इस फिल्म के लीड हीरो के लिए शशि कपूर को साइन किए जाने की खबर थी।

ये भी पढ़ें- 

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण- जान्हवी का जलवा, तीसरी सबसे बेस्ट रोमांटिक ओपनर मूवी

जितेंद्र ने डायरेक्टर को मनाने हर संभव की कोशिश

जितेंद्र ने बताया कि उन्हें इस बात के लिए बेहद तेज झटका लगा। वे सुबोध मुकर्जी के पास गए, उन्होंने ये भी कहा कि इस मूवी के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। अपनी एक फिल्म भी छोड़ दी है। लेकिन फिर जो तय था वही हुआ। इसके बाद मुझे फिल्म "जीने की राह" में काम करने का मौका मिला। ये मूवी और अमिनेत्री फिल्म तकरीबन एक साथ रिलीज हुईं थीं।

जितेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्में 

इसके बाद, जितेंद्र और हेमा मालिनी ने बॉलीवुड की 20 से ज्यादा फिल्मों में बतौर लीड एक्टर-एक्ट्रेस काम किया। "द बर्निंग ट्रेन", "दुल्हन", "जय काली", "वारिस", "मेरी आवाज़ सुनो" जैसी मूवी में उनकी जोड़ी को दर्शकों को बेहद पसंद किया।

ये भी पढ़ें-
सांसदों से ज्यादा सभ्य था रावण', बस थोड़ा शरारती, एक्ट्रेस की पोस्ट पर बवाल?

जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है, साल 1964 में फिल्म "गीत गाया पत्थरों ने" से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, 1967 की फिल्म "फ़र्ज" से उन्हें पहचान मिली। एकता कपूर ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें से 100 से ज्यादा फिल्में ने बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। उन्हें बॉलीवुड का जंपिंग जैक कहा जाता है, वे डांसिंग स्टाइल और शानदार एक्टर के लिए मशहूर हुए। 1970-80 के दशक में जितेंद्र हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार बने और कई उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्होंने अपनी पहचान बनाए रखे।