- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Jolly LLB 3 OTT पर, जानिए कहां देखें, हिट रही या फ्लॉप, कितना था बजट और कितनी की कमाई?
Jolly LLB 3 OTT पर, जानिए कहां देखें, हिट रही या फ्लॉप, कितना था बजट और कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' ने OTT पर दस्तक दे दी है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 सितम्बर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का जबरस्त रिस्पॉन्स मिला था।

Jolly LLB 3 की स्टार कास्ट
लीगल कॉमेडी ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास, गजराज राव, राम कपूर, शिल्पा शुक्ला और ब्रिजेन्द्र काला जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें : De De Pyaar De 2 Movie Review: कॉमेडी से भरपूर अजय देवगन की फिल्म, पर यह एक्टर सब पर भारी
Jolly LLB 3 की भारत में कमाई
'जॉली एलएलबी 3' ने भारत में पहले दिन लगभग 12.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी और पहले वीकेंड में इसका कलेक्शन 53.5 करोड़ रुपए हो गया था। वहीं पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 74 करोड़ रुपए रही थी। 8 हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर चली इस फिल्म ने भारत में ने 117.56 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Jolly LLB 3 ने दुनियाभर में कमाई की
अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो Jolly LLB 3 ने यहां 170.22 करोड़ रुपए कमाए। इसमें ओवरसीज से इस फिल्म की ग्रॉस 31.50 करोड़ रुपए की कमाई रही। भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 138.72 करोड़ रुपए रहा।
यह भी पढ़ें : Upcoming Horror Movies : 2026 में आएंगी ये 5 हॉरर फिल्में, 3 हंसाते-हंसाते डराएंगी
Jolly LLB 3 बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप?
'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर हिट होने से चूक गई है। अगर यह फिल्म भारत में 2.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन और कर लेती तो सफल फिल्मों में शामिल हो जाती। फिल्म का निर्माण लगभग 120 करोड़ रुपए में हुआ है, जबकि भारत में इसका नेट कलेक्शन 117.56 करोड़ रुपए पर सिमट गई। इस हिसाब से देखें तो फिल्म बजट भी रिकवर नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई।
OTT पर कहां देखें जॉली एलएलबी 3?
'जॉली एलएलबी 3' की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गई है। दर्शक इसे यहां एन्जॉय कर सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जियो हॉटस्टार पर भी यह फिल्म स्ट्रीम की जा रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक सिर्फ नेटफ्लिक्स की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।