कौन थी कामिनी कौशल, जिनका 98 की उम्र में हुआ निधन-क्या था असली नाम?
बॉलीवुड इंडस्ट्री से फिर दिल दुखाने वाली खबरें आई है। वैसे ही धर्मेंद्र इस वक्त बीमार चल रहे हैं और इसी बीच एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है। वे 98 साल की थी। कई फिल्मों काम करने वाली कामिनी आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थी।

वेटरन एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन
फिल्म इंडस्ट्री से फिर एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुजरे जमाने की एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है। खबरों की मानें को 98 साल की कामिनी उम्र संबंधी बीमारियों से काफी समय से जूझ रही थी।
कामिनी कौशल का असली नाम क्या
आपको बता दें कि कामिनी कौशल का असली नाम उमा कश्यप था। उन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया था। उन्होंने अपने सात दशक के करियर में हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम किया।
ये भी पढ़ें... Kamini Kaushal का निधन, धर्मेंद्र की पहली को-एक्ट्रेस ने 98 की उम्र में ली आखिरी सांस
ऐसे मिला था कामिनी कौशल को पहला रोल
लाहौर में जन्मी कामिनी कौशल ने यहीं के गवर्नमेंट कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में बीए किया था। 1946 में उन्हें चेतन आनंद की फिल्म नीचा नगर में काम करने का ऑफर मिला था। बता दें कि पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही कामिनी की शादी हो गई थी।
3 दशक तक कामिनी कौशल ने निभाया लीड रोल
कामिनी कौशल ने 1946 से 1963 के बीच फिल्मों में लीड रोल प्ले किया। 60 के दशक के बाद उन्होंने फिल्मों में कैरेक्ट रोल प्ले करने शुरू किए थे। बाद में उन्होंने फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाए।
कामिनी कौशल की फिल्मों के नाम
कामिनी कौशल ने दो भाई (1947), शहीद (1948), नदिया के पार (1948), जिद्दी (1948), शबनम (1949), पारस (1949), नमूना (1949), आरज़ू (1950), शोर (1972), रोटी कपड़ा और मकान (1974), संन्यासी (1975), दस नंबरी (1976), चेन्नई एक्सप्रेस (2013), कबीर सिंह (2019) सहित कई फिल्मों में काम किया।
ठुकराया था दिलीप कुमार का प्रपोजल
दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी में जिक्र किया था कि फिल्मों में साथ काम करने के दौरान वे कामिनी से प्रभावित हुए थे, लेकिन कामिनी ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था, क्योंकि वो पहले से ही अपनी बड़ी बहन, जिसके निधन के बाद उसके पति से शादी कर चुकी थी और बहन के बच्चों की देखभाल कर रही थी।
ये भी पढ़ें... Dharmendra को लेकर सनी देओल के बाद मीडिया पर भड़के अमिताभ बच्चन, कह डाली बड़ी बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।