सार

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', अजय देवगन की 'आजाद' और सोनू सूद की 'फतेह' के ट्रेलर रिलीज़। 17 जनवरी को 'इमरजेंसी' और 'आजाद' के बीच होगी टक्कर। सोनू सूद एक्शन अवतार में 'फतेह' में दिखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 6 जनवरी के दिन 3 फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें से एक कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' है, जिसका मेकर्स ने दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है। दूसरी अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'आजाद' है। इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन का भतीजा अमन देवगन बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं तीजरा है सोनू सूद की फिल्म 'फतेह'। इसमें उनका एक्शन अंदाज नजर आ रहा है। ऐसे में आइए देखते हैं इन तीनों फिल्मों के ट्रेलर..

4 बार टलने के बाद कंगना रनौत की फिल्म हो रही रिलीज

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट 4 बार टाल चुकी है। अब ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी 'इमरजेंसी' के समय की है। इसमें कंगना ने ही प्रोड्यूसर-डायरेक्टर किया है। इसमें कंगना ने साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक लीड रोल में हैं।

YouTube video player

'पति पीटता है, सास-ननद मांगती हैं दहेज', FIR दर्ज करा रो पड़ी फेमस एक्ट्रेस

'आजाद' के ट्रेलर में छाए अमन-राशा

अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' का भी धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इम फिल्म में अमन देवगन और राशा थडानी की जोड़ी दिखाई दे रही है। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि अजय गांववालों के मसीहा हैं, जो उनके हक के लिए अंग्रेजों से लड़ाई करते हैं। वहीं, इसमें अमन-राशा की लव स्टोरी भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर में अजय के साथ अमन-राशा को भी अच्छा खासा स्पेस मिला है। अजय देवगन की इस फिल्म का क्लैश कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से होने वाला है, क्योंकि यह दोनों फिल्म एक ही दिन यानी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं।

YouTube video player

अचानक एक बार फिर क्यों बढ़ गई सलमान खान के गैलेक्सी की सुरक्षा?

एक्शन अवतार में नजर आए सोनू सूद

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें सोनू का एक्शन अवतार नजर आ रहा है। इस फिल्म को सोनू ने ही डायरेक्ट किया है। वहीं शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सोने के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी हैं। यह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

YouTube video player

और पढ़ें..

अजय देवगन ने बताया, किन 2 वजह से खास होगी फिल्म आजाद