कंगना रनौत ने इंडियन आइडल 15 पर 'इमरजेंसी' के निर्देशन की वजह बताई। कंटेस्टेंट के सवाल पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया और निर्देशकों के साथ अपने रिश्ते पर भी प्रकाश डाला।
एंटरटेनमेंट डेस्क, kangana ranaut emergency movie release date indira gandhi biopic । कंगना रनौत की अवेटेड मूवी इमरजेंसी जो की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक पर बेस्ड है 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके पहले उन्होंने इंडियन आइडल 15 पर इसका प्रमोशन किया। वहीं इस मूवी में अपनी एक्टिंग, डायरेक्शन के बारे में भी बात की है। इस दौरान उन्होंने कंटस्टेंट के सवालों के जवाब भी दिए।
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के अपकमिंग एपिसोड में कंगना ने खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी का डायरेक्शन इसलिए किया क्योंकि दूसरे डायरेक्टर को उनकी दखलअंदाजी पसंद नहीं आती है। इसलिए कोई भी निर्देशक उनके इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को डायरेक्ट नहीं करना चाहते थे। इस पर कंगना ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया है।
क्या Kartik Aaryan ने एक्टिंग छोड़ इंजीनियरिंग करने का बनाया मन ? देखें बड़ी वजह
इमरजेंसी के डायरेक्शन पर बोली कंगना रनौत
शो की एक कंटस्टेंट मानसी घोष ने कंगना से कहा कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। फिर उन्होंने उनसे पूछा, “मैंने कई इंटरव्यू में देखा है जहां निर्देशकों ने बताया है कि आप उनकी फिल्मों के डायरेक्शन और स्क्रिप्ट में बहुत दखल देती है। उन्हें आपके साथ काम करने में मज़ा नहीं आता है। क्या इसी वजह से आपने अपनी फिल्मों का डायरेक्शन शुरू करने का फैसला किया है।
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ने मचाई 'भसड़',देवा के ट्रेक ने लगाई आग,देखें वीडियो
कंगना ने इस पर जवाब दिया, “सारा सियाप्पा ख़त्म करो…तुम्हें पता है इसका क्या मतलब है, है ना ? ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी,'' जिसका मतलब यह है कि समस्या का इलाज उसके पॉइंट पर ही किया जाना चाहिए। हंसते हुए बोलीं, “ये सच नहीं है। मैंने जिनके साथ काम किया है, उनके प्रति मेरे मन में बहुत रिस्पेक्ट और तारीफ है। उन्होंने मुझे इंस्पायर किया है और मुझे कुछ बेहद काबिल डायरेक्ट के साथ काम करने का मिला है। क्वीन, तनु वेड्स मनु, फैशन और गैंगस्टर जैसी फिल्में अपने डायरेक्शन के लिए ही जानी जाती हैं। इन मूवी की वजह से मैं ने खुद को डायरेक्शन के लिए तैयार किया था।
शाहरुख खान को धक्का मार- मारकर... अजमेर की दरगाह शरीफ में हुआ था कांड
