सार
बांग्लादेश में अशांति के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने और इस्तीफा देने की अफवाहों पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को हिंदू राष्ट्र और राम राज्य की आवश्यकता का प्रमाण बताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और वे अपना देश छोड़कर भारत आ गई हैं। इस मामले पर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना रनौत ने शेख हसीना का भारत में स्वागत किया है और इसी बहाने यह भी बताया है कि राम राज्य की वापसी क्यों जरूरी है। कंगना ने अपनी पोस्ट में बड़ा दावा करते हुए मुस्लिम देशों पर निशाना साधा है। उनके मुताबिक़, मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है।
कंगना रनौत ने बताया हिदू राष्ट्र क्यों जरूरी है
कंगना रनौत ने शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और उनके देश छोड़कर भारत आने पर रिएक्शन दिया है। कंगना ने ट्विटर पर लिखा है, "भारत हमारे आसपास के सभी इस्लामिक रिपब्लिक्स की असली मातृभूमि है। हम गौरवान्वित और ख़ुशी महसूस करते हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं। लेकिन भारत में जो लोग रहते हैं, वे पूछते हैं कि हिदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर यह सबूत है कि क्यों!!!"
कंगना रनौत बोलीं- मुस्लिम देशों में मुसलमान भी सुरक्षित नहीं
कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "मुस्लिम देशों में कोई सुरक्षित नहीं है। यहां तक कि मुसलमान खुद भी नहीं। जो कुछ भी अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम किस्मत वाले हैं कि हम राम राज्य में रह रहे है। जय श्री राम।"
बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने छोड़ा देश
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच सोमवार को शेख हसीना एक मिलिट्री विमान से देश छोड़कर भारत आ गईं। सत्ता की कमी को पूरा करने के लिए सेना को आगे आना पड़ा। दावा किया जा रहा है कि लंदन जाने के इरादे से शेख हसीना दिल्ली के पास गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुईं। वे सोमवार रात ही लंदन रवाना होने वाली थीं, लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते उनका प्लान फेल हो गया। भारत में शेख हसीना को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। वे 15 साल से बांग्लादेश की सत्ता संभाल रही थीं। लेकिन वहां हुए नाटकीय घटनाक्रमों ने उनकी कुर्सी हिला दी।
और पढ़ें…
कौन है यह एक्टर, जो 4 साल की बच्ची के यौन शोषण केस में छुपता फिर रहा?
'दृश्यम' के एक्टर ने 4 साल की बच्ची पर डाली गलत नज़र, अब छुपता फिर रहा