गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के बीच जबदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। आइए, जानते हैं कमाई में किसने बाजी मारी। 

ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 और वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी गांधी जंयती के मौके पर यानी 2 अक्टूबर को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और दोनों ही अच्छी कमाई भी कर रही हैं। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस बुकिंग के मामले में ऋषभ की मूवी वरुण की फिल्म पर भारी पड़ रही हैं। कातांरा चैप्टर 1 ने पहले दिन की कमाई में तगड़ा हाथ मारा है।

कितनी हुई ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अबतक एडवांस बुकिंग से 11.8 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ब्लॉक सीट्स के साथ मूवी का कलेक्शन 19.35 करोड़ पहुंच गया है। देशभर की बात करें तो मूवी के अभी तक 4.17 लाख टिकट बिक चुके हैं। कन्नड़ में 17.65 लाख टिकट बिके हैं और हिंदी में डॉल्बी सिनेमा के लिए 45.05 लाख टिकट बिक है। इससे साबित होती है कि नॉर्थ इंडिया में भी फिल्म को लेकर शानदार माहौल है। कर्नाटक में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ये भी पढ़ें... कितनी दौलत के मालिक हैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के 6 स्टार्स, सबसे अमीर कौन?

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की एडवांस बुकिंग

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने एडवांस बुकिंग भी अच्छी हो रही है, लेकिन कांतारा चैप्टर 1 के मुकाबले कम हैं। फिल्म ने 1.12 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ब्लॉक सीट्स के साथ इसकी कमाई 2.24 करोड़ तक पहुंच गई है। बुधवार सुबह तक 28 हजार 149 टिकट बिके हैं। वहीं, 3 हजार 395 शोज फाइनल हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ज्यादा कमाई ब्लॉक सीट्स के साथ अभी तक महाराष्ट्र में हुई है। सामने आए आंकड़ों की मानें तो यहीं से 33.41 लाख का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है।

कांतारा चैप्टर 1- SSKTK रिलीज डेट, बजट और स्टारकास्ट

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। ये कन्नड़ पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म, जिसका लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। इसका निर्माण विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया है। 2022 में आई फिल्म कंतारा का ये प्रीक्वल है। इसमें जयराम, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमिनाद लीड रोल में हैं। इसका बजट 125 करोड़ हैं। वहीं, फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की बात करें तो ये भी कांतारा चैप्टर 1 के साथ रिलीज हो रही है। डायरेक्टर शशांक खेतान की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में हैं। मूवी का बजट 60 करोड़ है।

ये भी पढ़ें... October 2025 में बॉक्स ऑफिस पर आ रहीं ये 10 फ़िल्में, हर शुक्रवार को मचेगा घमासान