करन जौहर ने कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में बताया कि कैसे उन्होंने डायरेक्टर के कैमरे के पीछे रहने की परंपरा तोड़कर एक्टिंग की है। कॉफ़ी विद करण से वह टीवी के मशहूर चेहरा भी बन गए हैं।
Why did Karan Johar come in front of the camera: कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ( Komal Nahata's Podcasts) में करन जौहर ने कैमरे के पीछे और सामने काम करने को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में हर निर्देशक और प्रोड्यूसर आम तौर पर कैमरे के पीछे रहते हैं, लेकिन उन्होंने इस ट्रेडीशन को खत्म कर दिया है। उन्हें इसके लिए खुद पर प्राउड भी फील होता है।
करन जौहर ने बताई कैमरे के सामने आने की वजह
कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद को हीरो या स्टार की तरह क्यों प्रेज़ेंट करते हैं, तो करन ने फनी अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए अच्छी-खासी फीस मिलती है। उन्होंने कहा—“मुझे इसके लिए थोड़ा गर्व भी महसूस होता है कि अब कई डायरेक्टर्स ने झिझक को पीछे छोडकर कैमरा फेस करना शुरु कर दिया है। वे खुलकर कैमरे के सामने आने लगे हैं।” अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं।
नाम लिए बिना रोहित शेट्टी का दिया उदाहरण
करन ने बताया कि शुरुआत में उनके दोस्तों और कई सपोटर्स ने उन्हें ( कैमरा फेस ) ऐसा करने से मना किया था क्योंकि डायरेक्टर की “डिग्निटी” कैमरे के पीछे मानी जाती है। लेकिन उन्होंने फैसला लिया कि यदि वह इन फ्रंट आकर अच्छा कर सकते हैं, तो क्यों नहीं। आज कई प्रोड्यसर, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर रियलिटी शो जज करते हैं, इवेंट्स में शामिल होते हैं और कैमरे का सामना कर रहे हैं। वे इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। इसकी पीछे बहुत बड़ी वजह मैं हूं। मुझे इस पर जरुर प्राउड फील होना चाहिए।
'कॉफी विथ करन' शो हुआ बेहद पॉप्युलर
करन जौहर ने अपनी फिल्मों में कैमियो रोल किए, जिनमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ( dilwale dulhaniya le jaenge ) और बॉम्बे वेलवेट ( Bombay Velvet ) प्रमुख हैं। बतौर टीवी होस्ट, वह कॉफ़ी विद करण ( coffee with karan ) जैसे पॉपुलर चैट शो से दर्शकों के बीच बेहद मशहूर हुए। इसके अलावा उन्होंने कई रियलिटी शोज़ को भी जज किया है।
