फिटनेस के लिए मशहूर करीना कपूर बेटे के स्कूल फंक्शन में समोसा खाती दिखीं। करण जौहर द्वारा बनाए गए इस वीडियो में करीना ने कहा कि वह डाइट पर नहीं हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बॉलीवुड में ज़ीरो फिगर के लिए करीना कपूर खान मशहूर हैं। दो बच्चों के होने के बावजूद करीना कपूर खान काफी फिट हैं। उनकी खूबसूरती युवा एक्ट्रेसेस को भी मात देती है। फैंस का मानना है कि फिगर बनाए रखने के लिए वो खाना-पीना और कोल्ड ड्रिंक्स सब छोड़ देती हैं। लेकिन करीना थोड़ी फूडी हैं। मौका मिलने पर वह अपना पसंदीदा खाना खाकर एंजॉय करती हैं। जिम में पसीना बहाने वाली करीना पार्टी करने में भी आगे हैं। अक्सर अपनी गर्ल्स गैंग के साथ पार्टी करने के उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब बेटे तैमूर के स्कूल में करीना ने समोसे का मज़ा लिया है।
मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार, 18 दिसंबर को एनुअल फंक्शन हुआ। इसमें कई सेलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया। करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। फिल्म मेकर-डायरेक्टर करण जौहर के बच्चे यश और रूही भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं। करीना कपूर और करण जौहर भी इस फंक्शन में शामिल हुए थे। करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फंक्शन का एक वीडियो शेयर किया है।
करीना ने खाया समोसा
करीना कपूर खान ने फंक्शन में समोसे का मज़ा लिया। करण जौहर ने समोसा खाते हुए उनका वीडियो पोस्ट किया है। करीना हाथ में समोसा पकड़कर मजे से खा रही थीं, तभी करण जौहर ने उन्हें 'कार्बी डॉल' कहा। करण जौहर ने कहा, 'जो लोग सोचते हैं कि करीना डाइट पर हैं, वो एक बार देख लें। मुझे तुम पर गर्व है, बेबो। तुम मेरी कार्बी डॉल हो। तुम ऐसे ही अच्छे से खाती रहो।' इस पर करीना गुस्से से करण जौहर की तरफ देखती हैं और फिर समोसा एंजॉय करने लगती हैं। इसके अलावा करीना ने कहा, 'नहीं, मैं डाइट पर नहीं हूं।'
करीना कपूर का समोसा खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। करीना ने भी करण जौहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। करण जौहर तरह-तरह का खाना खा रहे हैं। यह फोटो पोस्ट करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'करण भी खा रहे हैं।'
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और गौरी खान भी नजर आए। शाहिद कपूर, फराह खान और विद्या बालन भी स्कूल फंक्शन में शामिल होते दिखे।
करीना कपूर खान ने अपने 25 साल के करियर में 50 से ज्यादा फिल्में की हैं। इनमें से 17 फिल्में हिट रही हैं। हाल ही में करीना 'सिंघम अगेन' फिल्म में नजर आई थीं। फिलहाल करीना के पास तीन फिल्में हैं। 'वीरे दी वेडिंग 2' और 'द यारा' भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
