करीना कपूर ने नए साल की विदेश छुट्टियों के फैमिली मोमेंट्स शेयर किए। ट्रेन में जेह का क्यूट लुक, माउंटेन पर सैफ का रिलैक्स पोज। 'दायरा' शूटिंग कंपलीट, पृथ्वीराज संग 2026 रिलीज। सैफ-अक्षय की 'हैवान' भी 2026 में।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ खास झलकियां शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस इस समय अपने बच्चों जेह- तैमूर और पति सैफ अली खान के साथ विदेश में नए साल की छुट्टियां मना रही हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति और बच्चों के साथ कुछ ट्रैवल मोमेंट्स शेयर किए।

करीना कपूर के परिवार के साथ ट्रैवल के कैंडिड पल

बुधवार को करीना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनकी नए साल की छुट्टियों की झलक मिली। पहली तस्वीर, जो एक ट्रेन के अंदर खींची गई थी, उसमें उनका बेटा लाल जैकेट पहने हुए था और उसका चेहरा हुडी से ढका हुआ नजर आ रहा है। तस्वीर का कैप्शन देते हुए करीना ने लिखा, "ट्रेन में वह लड़का कौन है?" साथ में एक हार्ट इमोजी भी लगाया। हालांकि उसका चेहरा दिख नहीं रहा था, लेकिन उसके छोटे हाथों से पता चल गया कि वह उनका छोटा बेटा जेह है।

दूसरी फ़ोटो में सैफ़ अली खान एक खूबसूरत माउंटेन बैकग्राउंड के सामने बाहर बैठे हुए थे। ब्लैक जैकेट और सनग्लासेस पहने सैफ़ अपने हाथ में एक नोटबुक पढ़ते हुए काफी रिलैक्स लग रहे थे। वह तस्वीर के लिए शरमाते हुए हंसते हुए दिखे। फ़ोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, "आखिरकार उन्हें पोज़ देने के लिए मना ही लिया और मैं बस इतना ही कर पाई," साथ में एक स्माइल इमोजी भी लगाया।

करीना अपने फैमिली वेकेशन की झलकियां शेयर करने से कभी पीछे नहीं हटतीं। एक्ट्रेस ने 2007 में विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म 'टशन' के सेट पर सैफ अली खान को डेट करना शुरू किया था। कुछ साल डेट करने के बाद, इस कपल ने 2012 में एक शादी कर ली। 2016 में उनके पहले बच्चे, बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ, जिसके बाद 2021 में जहांगीर अली खान का जन्म हुआ।

करीना कपूर और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्में

करीना ने हाल ही में मेघना गुलजार की 'दायरा' की शूटिंग कंपलीट की है। इस Investigative crime thriller में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। जंगली पिक्चर्स और पेन स्टूडियोज ने करीना, मेघना और पृथ्वीराज की एक फोटो शेयर करके शूटिंग पूरी होने का ऐलान किया और कैप्शन में लिखा, “महीनों की कड़ी मेहनत, क्रिएटिविटी और सपोर्ट से यह स्टोरी क्रिएट हुई है। कास्ट, क्रू और हर उस इंसान का बहुत-बहुत शुक्रिया जिसने इस सफर को मुमकिन बनाया। अब अगले चैप्टर की ओर ! सिनेमाघरों में 2026 में।”

दूसरी ओर, सैफ अगली बार प्रियदर्शन की फिल्म हैवान में नज़र आएंगे। यह फिल्म लगभग 17 साल बाद अक्षय कुमार के साथ सैफ का रीयूनियन है। इसमें श्रिया पिलगांवकर और सैयामी खेर भी अहम भूमिकाओं में हैं और अक्षय विलेन के अवतार में दिखेंगे। KVN प्रोडक्शंस और थेस्पियन फिल्म्स द्वारा निर्मित, हैवान 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।