- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kareena Kapoor ने रिजेस्ट की ये 8 फिल्में, सभी रही सुपर-डुपर हिट-एक ने जीते थे 92 अवॉर्ड
Kareena Kapoor ने रिजेस्ट की ये 8 फिल्में, सभी रही सुपर-डुपर हिट-एक ने जीते थे 92 अवॉर्ड
करीना कपूर 45 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। सबसे बड़े फिल्मी खानदान के ताल्लुक रखने वाली करीना हमेशा से हीरोइन बनना चाहती थी। वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं। हालांकि, मां बनने के बाद फिल्में करना कम कर दी।

करीना कपूर ने रिजेक्ट की फिल्में
करीना कपूर ने अपने करियर में कई सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर और कई हिट फिल्मों का हिस्सा भी रही। हालांकि, कई सुपर-डुपर हिट फिल्में ऐसी भी हैं, जिसे उन्होंने रिजेक्ट किया। आइए, जानते हैं इन मूवी के बारे में…
फिल्म राम लीला
करीना कपूर ने डेट्स और शेड्यूल की प्रॉब्लम की वजह संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला को ठुकरा दिया। हालांकि, फिल्म में दीपिका पादुकोण के शानदार अभिनय ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। मूवी ने 201.4 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस
करीना कपूर को डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस भी ऑफर हुई थी। हालांकि, कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण उन्होंने मूवी रिजेक्ट कर दी। फिर ये फिल्म दीपिका पादुकोण को झोली में चली और ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने 423 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... Sunny Deol ने इन 7 हीरोइनों के साथ कभी नहीं किया काम, 2 के साथ बनते-बनते रह गई जोड़ी
फिल्म क्वीन
करीना कपूर ने डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म क्वीन भी रिजेक्ट की थी। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं थी और लगा कि उनका करियर इफेक्ट हो सकता है। बाद में कंगना रनोट ने फिल्म में काम किया और ये एक कल्ट क्लासिक फिल्म बनी। इसके लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। मूवी ने 95.04 करोड़ कमाए थे।
फिल्म हम दिल दे चुके सनम
करीना कपूर ने सलमान खान के साथ वाली डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम भी ठुकरा दी थी। फिर ऐश्वर्या राय ने इसमें काम किया और ये सुपरहिट साबित हुई। फिल्म ने 51.38 करोड़ कमाए थे।
फिल्म ब्लैक
करीना कपूर ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में भी काम करने से मना कर दिया। फिल्म की कहानी को लेकर वे थोड़ी कन्फ्यूज थी। फिर रानी मुखर्जी ने इसमें काम किया। फिल्म सुपरहिट रही और इसने 66.6 करोड़ कमाए थे।
फिल्म कल हो ना हो
करीना कपूर ने करन जौहर की फिल्म कल हो ना हो में डेट्स इश्यू की वजह से काम करने से मना कर दिया था। बाद में प्रिटी जिंटा को इसमें काम करने का मौका मिला। शाहरुख खान की इस फिल्म ने 86.09 करोड़ का बिजनेस किया था।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, जॉली एलएलबी 3 इस NO.पर
फिल्म कहो ना प्यार है
राकेश रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है पहले करीना कपूर को ऑफर हुई। करीना ने कुछ सीन्स शूट भी किए थे, लेकिन फिर उन्होंने फिल्म छोड़ दी। अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इसने 92 अवॉर्ड्स जीते थे। फिल्म का कलेक्शन 80 करोड़ था।
फिल्म फैशन
करीना कपूर को डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन भी ऑफर हुई थी। बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। प्रियंका चोपड़ा ने इसमें काम किया। उन्हें इसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। मूवी ने 39.29 करोड़ कमाए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।