करवा चौथ 2025 के मौके पर बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी, नताशा दलाल और मीरा कपूर सोलह श्रृंगार किए नजर आईं। ये सभी अनिल कपूर के घर पूजा के लिए जुटीं, हाथों में मेहंदी और ग्लैमरस लुक ने त्योहार को खास बना दिया।
Karwa Chauth 2025: आज यानि 10 अक्टूबर को भारत में करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व का बॉलीवुड फिल्मों में नहीं मायानगरी की सेलेब्रिटी में भी बहुत क्रेज है। हर साल की तरह इस वर्ष भी बॉलीवुड डीवा करवाचौथ की शाम के लिए सोलह ऋंगार किए दिखाई दी हैं। यहां हम टॉप हीरोइन का लुक शेयर कर रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी, नताशा दलाल और मीरा कपूर ने किया सोलह ऋंगार
करवाचौथ के मौक पर शिल्पा शेट्टी, नताशा दलाल और मीरा कपूर ने हाथों में मेंहदी लगाकर अपना लुक पैपराजी को दिखाया है। अनिल कपूर के घर सेलेब्रिटी का जुटना शुरु हो गया है, हर साल की तरह शिल्पा शेट्टी यहां पूजा के लिए पहुंची है। वहीं इस घर में नताशा दलाल भी नजर आई है।
ये भी पढ़ें-
Akshay, Aamir khan और मिथुन की नजर में क्या सक्सेस का सबसे बड़ा राज, इसी वजह से बने सुपरस्टार
शिल्पा शेट्टी ने दोस्तों के साथ मनाया करवाचौथ
शिल्पा शेट्टी भी करवाचौथ का त्यौहार बेहद धूमधाम से मनाती हैं। हर बार की तरह इस बार भी इस त्यौहार को सेलीब्रेट करने के लिए अनिल कपूर के घर पहुंची। पारंपरिक परिधान में सजधजकर हाथों में पूजा की थाल लेकर वे स्माइल करती हुई दिखाई दीं।
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा दिखी लाल साड़ी
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने करवाचौथ 2025 के लिए लाल जोड़े का ऑप्शन चुना था। उन्होंने पैपराजी को खुलकर पोज दिए।
वरुण धवन की पत्नी नताशा ने खुलकर दिए पोज
वरुण धवन की पत्नी नताश दलाल भी करवाचौथ मनाने के लिए अनिल कपूर के घर पहुंची हैं। वे अपने दोस्तों के साथ हंसती-खिलखिलाती हुई नजर आईं। नताशा ने पारंपरिक लुक में खुद को प्रेजेंट किया था।
ये भी पढ़ें-
बीफ बिरयानी और ध्वज प्रणाम ने अटकाई ये फिल्म? CBFC चाहती है 15 जगह बदलाव
यंग जनरेशन एक्ट्रेस के साथ रवीना टंडन ने मनाया करवाचौथ
रवीन टंडन भी करवाचौथ के लिए पारंपरिक साड़ी के साथ खूबसूरत लुक में दिखाई दीं। इस मौके के लिए उन्होंने यलो सा़डी, ब्लाउज पहना था।
