सार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में एक शादी में दिखे। कैटरीना की बांह पर एक टैटू दिखा, जिसे फैंस विक्की के नाम का टैटू मान रहे हैं। क्या ये सच है?

katrina kaif got a tattoo of vicky kaushal name :  कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड की सबसे फेवरेट कपल में शुमार हो चुके हैं। दोनों को मुंबई में एक शादी की पार्टी से बाहर निकलते देखा गया, इस दौरान छावा एक्टर और उनकी पत्नी की केमेस्ट्री ने फैंस का दिन बना दिया । हाल ही में ये जोड़ा कैटरीना की करीबी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में शामिल हुआ था । इस कार्यक्रम से उनके बाहर निकलने पर पैपराजी ने उन्हें कैप्चर किया। 

क्या कैटरीन कैफ ने बनवाया विक्की कौशल के नाम का टैटू

ऑनलाइन वीडियो में, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को शादी के इवेंट से बाहर निकलते देखा गया। एक्ट्रेस ने लाइट पिंक कलर की स्लीवलैस लहंगा चोली पहनी हुई थी। वे बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं, लेकिन यहां सबसे चौंकाने वाली चीज जो फैंस ने नोटिस की, वो था कैटरीना की बांह में एक नया टैटू....ऐसा लग रहा था जैसे उनके टैटू में विक्की कौशल का नाम गुदा हो। ऐसा लग रहा था कैटरीना ने अपने हाथ पर विक्की कौशल के नाम के शुरुआती अक्षर "VK" गुदवाए थे।

 

View post on Instagram
 

 

इंस्टाग्राम पर  वीडियो वायरल होने पर फैंस ने जोरदार कॉमेन्ट करते हुए कहा, कैटरीना और विक्की हमें बड़े कपल गोल दे रहे हैं और हम उनसे बहुत खुश हैं । 

कैटरीना कैफ ने किया शादी में जोरदार डांस

इससे पहले कैटरीना ने एक दोस्त की हल्दी समारोह में ससुराल गेंदा फूल पर डांस किया था। 5 मार्च, 2025 को, कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल, देवर सनी कौशल और शरवरी वाघ और कबीर खान जैसी अन्य हस्तियों के साथ अपनी सबसे अच्छी दोस्त की हल्दी समारोह में शामिल हुईं थी। इसका वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हो चुका है। 

 

View post on Instagram