- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Katrina Kaif और विक्की कौशल में कौन है ज्यादा उम्रदराज? पढ़ाई में कौन अव्वल?
Katrina Kaif और विक्की कौशल में कौन है ज्यादा उम्रदराज? पढ़ाई में कौन अव्वल?
कैटरीना कैफ और विकी कौशल शादी के 4 साल बाद मम्मी-पापा बन गए हैं। क्या आप जानते हैं कि कैटरीना और विक्की की उम्र में कितना अंतर है? दोनों ने कितनी पढ़ाई-लिखाई की है? नहीं तो डालिए इस रिपोर्ट में एक नज़र.…

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की उम्र में कितना अंतर?
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की उम्र में लगभग 5 साल का अंतर है। कैटरीना की उम्र 42 साल है। उनका जन्म 16 जुलाई 1983 ब्रिटिश हांगकांग में हुआ था। विक्की कौशल अभी 37 साल के हैं। 16 मई 1988 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं।
यह भी पढ़ें : Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने बेटे के लिए कितनी संपत्ति बनाई, जानिए कितनी करते हैं कमाई?
कैटरीना कैफ कितनी पढ़ी लिखी हैं?
कैटरीना कैफ की पढ़ाई-लिखाई को लेकर कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं मिलती है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि वे कभी स्कूल नहीं गईं, बल्कि होम ट्यूटर उन्हें और उनके भाई-बहनों को पढ़ाने आते थे। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स यह दावा भी करती हैं कि कैटरीना ने कॉलेज में एडमिशन लिया था। लेकिन फिर मॉडलिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी।
विक्की कौशल कितने पढ़े-लिखे हैं?
विक्की कौशल ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल से की। बाद में मुंबई में ही वर्सोवा स्थित राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री ली। एक्टिंग के लिए वे किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टिट्यूट गए थे।
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : पापा बने विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म-सेलेब्स दे रहे बधाई
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल कब से फिल्मों में काम कर रहे?
कैटरीना कैफ 2003 से फिल्मों में काम कर रही हैं। उनकी पहली फिल्म 'बूम' डिजास्टर रही थी। बाद में वे 'मैंने प्यार क्यों किया', 'अपने', 'पार्टनर', 'वेलकम', 'सिंह इज किंग', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'सूर्यवंशी' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। बात विक्की कौशल की करें तो वैसे तो उनकी शुरुआत 2012 में 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और छोटे से किरदार से हुई थी। 2015 में आई 'मसान' में उन्होंने पहली बार लीड रोल किया। बाद में वे 'जुबान', 'संजू', 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक', 'गोविंदा नाम मेरा', 'सैम बहादुर' और 'छावा' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं।
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी कब हुई?
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की लव स्टोरी एक अवॉर्ड शो के दौरान हुई थी। विक्की ने इस शो के दौरान मजाकिया लहजे में कैट को शादी के लिए प्रपोज किया था और बैकग्राउंड में 'मुझसे शादी करोगी' गाना बज रहा था। विक्की ने मजाक करते हुए कहा था, "मेरे जैसा कोई अच्छा सा लड़का देखकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं?" बाद में 9 दिसंबर 2021 को सवाई माधोपुर, राजस्थान के सिक्स सेन्स रिजॉर्ट फोर्ट बरवारा में उनकी शादी हुई और अब दोनों एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।