सार

'खोसला का घोसला' के एक्टर परवीन डबास का कार एक्सीडेंट हो गया है। वो इस समय आइसीयू में एडमिट हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'खोसला का घोसला', 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर परवीन डबास का 21 सितंबर की सुबह रोड एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के मुताबिक इस एक्सीडेंट के बाद परवीन को बांद्रा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं उनकी पत्नी-अभिनेत्री प्रीति झंगियानी अस्पताल में उनके साथ हैं।

ऐसे मिला एक्टर का हेल्थ अपडेट

दुर्घटना के बाद परवीन को अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे की जानकारी उनकी खेल टीम प्रो पांजा लीग ने एक स्टेटमेंट जारी कर शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता और प्रो पांजा लीग के को-फाउंडर परवीन डबास को शनिवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वो इस समय बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल में आईसीयू में एडमिट हैं। इस समय डॉक्टर्स उनकी देख-रेख कर रहे हैं। यह उनके और उनके परिवार के लिए मुश्किल वक्त हैं और हम उनके साथ खड़े हुए हैं। हम आपको उनका हेल्थ देते रहेंगे। हम श्री डबास और उनके परिवार के लिए प्राइवेसी का अनुरोध करते हैं। हम परवीन के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'

परवीन का वर्कफ्रंट

परवीन ने 'दिल्लगी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'मॉनसून वेडिंग', 'द परफेक्ट हसबैंड', 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'यही है जिंदगी', 'कुछ मीठा हो जाए', 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'ये मेरा इंडिया', 'माई नेम इज खान', 'सही धंधे गलत बंदे', 'रागिनी एमएमएस 2', 'मिरर गेम' और 'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक', आदि जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। । उन्हें आखिरी बार ताहिरा कश्यप द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'शर्माजी की बेटी' में देखा गया था। इसके अलावा परवीन कई शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं, जैसे 'द कर्स ऑफ किंग टुट्स टॉम्ब', 'होस्टेजेज', 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'मेड इन हेवन'।

और पढ़ें..

राहा ने मम्मी-पापा में से किसको सबसे पहले पुकारा? पढ़ें आलिया ने क्या कहा…