सिद्धार्थ मल्होत्रा ने  जवान देखने के बाद अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए  कहा, "थिएटर तालियों और सीटियों की शोर से लबालब था । वहीं शाहरुख  खान ने सिड के ट्वीट का जवाब दिया और 'माई नेम इज खान' के सेट पर बिताए गए दिनों को याद किया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' सुपरहिट हो चुकी है। पूरे देश में इस फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं । अब सेलेब्रिटी भी इस मूवी को देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं। 'पहेली' में उनकी को- एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के कटआउट के साथ एक तस्वीर शेयर करके एक्टर की जमकर तारीफ की है। वहीं करण जौहर ने भी फिल्म और शाहरुख की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

'जवान' का ट्रेलर देखने के बाद करण जौहर ने इसे 'सदी का ट्रेलर' कहा था । अब KJ ने फिल्म देखी और एक नोट शेयर किया है ।'जवान' देखने के बाद करण जौहर ने SRK को 'ऐम्परर' और दीपिका पादुकोण को ''a bonafide veteran'' बताया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने देखी किंग खान की फिल्म 

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, "थिएटर तालियों और सीटियों की शोर से लबालब था । शाहरुख ने सिद्धार्थ के ट्वीट का जवाब दिया और 'माई नेम इज खान' के सेट पर बिताए गए समय को याद किया । शाहरुख ने लिखा, "थैंक्स मेरे फ्रेंडस.. खुश हूं कि आपने फिल्म को एंजॉय किया । मुझे पता है कि जब से हमने 'माई नेम इज खान' में काम किया था, तब से आप मुझे कितना प्यार करते थे । हम जल्दी मिलेंगे..."

Scroll to load tweet…

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया किंग खान को डायरेक्ट !

सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।सिद्धार्थ 'माई नेम इज़ खान' में करण जौहर के सपोर्टिंग डायरेक्टर थे । सिड अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही शाहरुख और काजोल को जानते थे । इससे पहले करण जौहर ने भी शाहरुख खान और उनकी फिल्म के बार में कसीदे पढ़े हैं।

करण ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं srk के बारे में कहता हूं... वह न केवल नेचुरल पावर है, बल्कि एक तरह से मेगा स्टारडम को रिप्रेजेंट करते हैं। ये सब केवल वह ही कर सकते हैं !!!!! वह ऐम्परर हैं। हम उनकी तारीफ में हेड डाउन करते हैं। यदि आपने जवान नहीं देखी है तो फिर आप नहीं जानते कि आप क्या खो रहे हैं।

View post on Instagram

जवान पूरे देश में बंपर कमाई कर रही है। रिलीज़ का एक हफ्ता होने के बाद भी थिएटर में हाउसफुल का बोर्ड लगा हुआ है । फिल्म एक हज़ार करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

ये भी पढ़ें-

KBC 15: आखिर 'मेरे अंगने में' गाना सुन क्यों शर्मिंदा हुए अमिताभ बच्चन, बताया इसके पीछे का इतिहास