Kiara Advani इन 6 फिल्मों से BO पर मचाएंगी तहलका, लिस्ट में 4 सीक्वल भी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में मां बनी हैं। लेकिन इस बीच वो कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में आइए देखते हैं उनकी अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट..

वॉर 2
फिल्म 'वॉर 2' में कियारा लीड एक्ट्रेस के रूप में दिखाई देंगी। यह फिल्म इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। फिल्म में दोनों की जोड़ी ने काफी रोमांटिक सीन दिए हैं। ऐसे में लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
टॉक्सिक
फिल्म 'टॉक्सिक' से कियारा धूम मचाने को तैयार हैं। हाल ही में इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट यश नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।
डॉन 3
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'डॉन 3' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वहीं कियारा इसकी शूटिंग साल 2026 से शुरू करेंगी। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है।
सत्य प्रेम की कथा 2
फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा 2' में कियारा और कार्तिक एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें 'सत्य प्रेम की कथा' साल 2023 में रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी।
राउडी राठौर 2
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' के सीक्वल में कियारा ने सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
अदल-बदल
इसके साथ ही कियारा आडवाणी फिल्म 'अदल-बदल' से भी तहलका मचाने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे। वहीं दोनों को बड़े पर्दे पर एक बार फिर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

