- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
किस किसको प्यार करूं 2 ने दूसरे दिन ₹₹ 2.50 Cr * करोड़ कमाए है। कपिल शर्मा की इसी टाइटल वाले प्रीक्वल के आसपास भी इसका सेकंड पार्ट नहीं पहुंच पाया है। यहां हम सीक्वल के कमाई के आंकड़े शेयर कर रहे है। इसकी दूसरे दिन हिंदी ऑक्यूपेंसी 21.57%, है।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 box office collection day 2: कपिल शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 2 दिनों में सिर्फ़ ₹ 4.35 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है। यह फिल्म अनुकल्प गोस्वामी ने लिखी और डायरेक्ट की है।
Sacnilk.com के मुताबिक, कपिल शर्मा के लीड रोल वाली फिल्म ने ओपनिंग डे पर ₹1.85 करोड़ कमाए। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, दूसरे दिन इसने ₹ 2.50 Cr * early estimates नेट कलेक्शन किया है।
किस किस को प्यार करूं 2 ने अब तक ₹ 2.50 Cr * early estimates कमाए हैं। शनिवार को किस किसको प्यार करूं 2 की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 21.57% रही।
Morning Shows में 8.05% वहीं दिन में 25.00% तो Evening Shows: 31.66% सीटें रिजर्व रहीं।
किस किस को प्यार करूं 2 ने दूसरे दिन ₹ 2.50 Cr * early estimates का कलेक्शन किया है। शुक्रवार और शनिवार का दो दिनों का कुल कलेक्शन ₹ 4.35 Cr है।
Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म के प्रीक्वल ने, साल 2015 में रिलीज़ हुई थी, दो दिनों में ₹18.8 करोड़ कमाए थे। पहले दिन इसने ₹10.20 करोड़ और दूसरे दिन ₹8.60 करोड़ नेट कमाए थे।

