16 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार धूम धाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। जन्माष्टमी पर राधे-राधे, मोहे रंग दो लाल, गो-गो गोविंदा जैसे कई गाने सुनें।

Krishna Janmashtami 2025 Song List: 16 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार धूम धाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर आप कई हिट सॉन्ग से इस दिन को बेहतरीन बना सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इन सॉन्ग के बारे में..

राधे-राधे
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल में कृष्णा को लेकर सॉन्ग है। इस फिल्म में जो सॉन्ग है, उसका नाम राधे-राधे है। इसमें आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं।

मोहे रंग दो लाल
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में कृष्णा का सॉन्ग मोहे रंग दो लाल है। इस गाने में दीपिका कृष्ण की पूजा करते हुई दिखाई दे रही थीं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।

YouTube video player

गो-गो गोविंदा
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ओह माई गॉड का सॉन्ग गो-गो गोविंदा लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे।

YouTube video player

कान्हा सोजा जरा
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2' का सॉन्ग कान्हा सोजा जरा सुपरहिट साबित हुआ था। अनुष्का शेट्टी और प्रभास की फिल्म के इस सॉन्ग में भगवान कृष्ण के नटखट रूप को बयां किया गया है।

YouTube video player

राधा नाचेगी
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'तेवर' का सॉन्ग राधा नाचेगी को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं।

YouTube video player

मैया यशोदा...
फिल्म हम साथ-साथ हैं का पॉपुलर सॉन्ग मैया यशोदा... को आप इस जन्माष्टमी पर जरूर सुनें। यह सॉन्ग दर्शकों का आज भी काफी पसंद है।

ये भी पढ़ें..

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में डूबे टीवी सेलेब्स, ऐसे किया सेलिब्रेट

YouTube video player

कान्हा रे
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आप सलीम मर्चेंट और देवी चित्रलेखा की आवाज में ये गाया हुआ सॉन्ग कान्हा रे जरूर सुनें।

YouTube video player

राधा कैसे न जले
फिल्म लगान के सॉन्ग 'राधा कैसे न जले' जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट च्वाइस है। इस फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह अहम रोल में थे।

YouTube video player

गोविंदा आला रे
फिल्म बल्फ मास्टर का सॉन्ग गोविंदा आला रे खूब पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म का सॉन्ग आज भी काफी फेमस है। इस गाने को मो.रफी ने गाया है।

YouTube video player