जावेद अख्तर के मना करने के बाद 'कुछ कुछ होता है' का टाइटल ट्रैक लिखने का मौका समीर को मिला। उन्होंने इसे  सहज और सरल अंदाज में लिखा। बाद में ये गाना सुपरहिट साबित हुआ।

Kuch Kuch Hota Hai title song story: करन जौहर ( Karan Johar ) के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म "कुछ कुछ होता है" बॉलीवुड हिस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है। इसके सभी गाने सुपर डुपर हिट हुए थे, वहीं इसके पीछे पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। धर्मा प्रोडक्शन ( Dharma Production ) ने इस फिल्म के गाने लिखने के लिए मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar) को ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसके टाइटल को ‘डबल मीनिंग’ और ‘अश्लील’ बताते हुए ठुकरा दिया था।

समीर अंजान की की KKHH में एंट्री

जावेद अख्तर के इस रिएक्शन से करन जौहर को झटका लगा था, इसके बाद म्यूजिक डायरेक्टर जतिन-ललित के सुझाव पर उन्होंने गीतकार समीर अंजान को ये गाना लिखने के लिए अप्रोच किया। समीर ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि शुरुआत में उन्हें सिर्फ टाइटल ट्रैक लिखने के लिए कहा गया था। इसके लिए करन जौहर ने उनसे कहा कि गाने का अहसास फिल्म की मासूमियत, दोस्ती और लव-स्टोरी की बात कहनी चाहिए, लेकिन कहीं भी मोहब्ब्त का इजहार हो, इस तरह की फील ना आए। बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म को लेकर समीर ने बड़े गंभीर शब्दों को लेकर शायरी लिखी और करन के सामने पेश किया।

करन जौहर ने समीर को उल्टे पैर लौटाया

समीर अंजान के मुताबिक, करन जौहर ने उन्हें इस गाने के लिए साफ मना कर दिया। उन्होंने समीर से सीधे और सरल लफ्जों में गाना लिखने के लिए कहा। साथ ही कहा कि, “हम चाहते हैं कि सॉन्ग टीनएजर्स और फैमिली ऑडियंस को कनेक्ट करे।” इसके बाद समीर ने उस गाने को रिराइट किया। इसके बाद में कुछ कुछ होता का टाइटल ट्रैक आइकॉनिक सॉन्ग बन गया।

फिर इस टाइटल ट्रैक को जुगल हंसराज ने लिखा था। क्या मैं सही हूं?

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का टाइटल ट्रैक का शुरुआती मुखड़ा एक्टर जुगल हंसराज ने लिखा था। उन्होंने कपिल शर्मा शो में खुद इस बात का खुलासा किया था। हालांकि पूरा गीत समीर ने लिखा था। लेकिन उनका लिखा मुखड़ा पूरे गाने की जान है।

जावेद अख्तर का बदला नजरिया

'कुछ कुछ होता है' की रिलीज़ के बाद इसके गाने सुपर डुपर हिट साबित हुए, वही इस फिल्म के गाने ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। इसके बाद खुद गीतकार जावेद अख्तर ने भी ये माना कि उनका सोचना गलत था और इसके टाइटल में कुछ भी अश्लील नहीं था। वह बाद में उन्होंने करन जौहर की मूवी “कल हो ना हो” के लिए शानदार गाने लिखे।