किरण राव ने 'लापता लेडीज' रोल के लिए रवि किशन को ही फाइनल किया था, जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान ये रोल करने के लिए इच्छुक थे। अब रवि ने आमिर खान प्रोडक्शन में किरदार चयन पर खुलकर बात की है।    

Ravi Kishan cast instead of Aamir Khan in Missing Ladies:  बॉलीवुड में कास्टिंग को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती रही हैं, खासकर धर्म या स्टारडम के इम्पेक्ट को लेकर बातें होती है। हाल ही में 'लापता लेडीज' के लिए रवि किशन के सिलेक्शन पर चर्चा हुई। रवि किशन ने शुभंकर मिश्रा के इंटरव्यू में साफ कहा कि एक बारगी तो ये किरदार आमिर खान के निभाने की चर्चाएं थीं। लेकिन डायरेक्टर किरण राव ने जब आमिर का ऑडीशन देखा तो रवि को इस किरदार के लिए ज्यादा बेहतर समझा। हालांकि इससे पहले इस रोल के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी दिलचस्पी दिखा चुके थे। आमिर खान ने पुलिस अधिकारी श्याम मनोहर के किरदार के किरदार के लिए खूब प्रेक्टिस भी की थी, वे पूरी मेहनत के साथ अपनी लाइनें बोलते दिखे थे।

लापता लेडीज फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान थे, उन्होंने ही इस मूवी में अपना पैसा लगाया था। लेकिन वो ये आइकॉनिक किरदार निभाने से चूक गए। , इस मूवी की डायरेक्टर किरण राव ने किरदार की डिमांड को बेस मानकर कास्टिंग की। उन्होंने माना—अगर आमिर को चुनती तो स्टोरी का बेलेंस बिगड़ जाता और किरदार में वो ग्रामीण पुलिस का 'देसीपन' नहीं आता। रवि किशन का ऑडिशन देखते ही किरण राव को लगा कि उनका अंदाज, एक्सप्रेशन इस रोल के लिए परफेक्ट रहेगा। फैंस और क्रिटिक्स का भी मानना है कि रवि किशन की एक्टिंग हिंदी फिल्मों में ग्रामीण किरदार निभाने का एक्सपीरिएंस और उनके डायलॉग बोलने का अंदाज फिल्म में बहुत ही रियलस्टिक लगा। 

रवि किशन ने माना कि आमिर खान बेहद मैच्योर कलाकार हैं, और उनको चुनने का अवसर किसी भी डायरेक्टर के लिए सम्मान की बात होती, लेकिन 'लापता लेडीज' की मांग और कैरेक्टर के जायके के लिए उनका सिलेक्शन ज्यादा सही था। इसका धर्म या स्टार पावर से कोई लेना-देना नहीं था, बल्कि कलाकार की फिटिंग और उसकी सच्चाई को सबसे ऊपर रखा गया था। यही वजह थी कि आमिर खुद भी डायरेक्टर के फैसले से सहमत थे। उन्होंने अपने स्क्रीन टेस्ट को शेयर करते हुए दर्शकों को बताया कि रवि किशन ने ये रोल उनसे बेहतर निभाया।

'लापता लेडीज' को क्रिटिक्स से काफी तारीफें मिली और रवि किशन को सपोर्टिंग रोल के लिए IIFA समेत कई अवार्ड भी मिले। फिल्म को ऑस्कर में भी भेजा गया था।