- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कृति सेनन-रश्मिका मंदाना नहीं मैडोक फिल्म्स की पार्टी में कौन लूट ले गया महफिल-PHOTOS
कृति सेनन-रश्मिका मंदाना नहीं मैडोक फिल्म्स की पार्टी में कौन लूट ले गया महफिल-PHOTOS
Maddock Films Anniversary: मैडोक फिल्म्स की सालगिरह पर मुंबई में ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड सितारों का मेला लगा। फोटोज में देखें कौन-कौन पहुंचा…
- FB
- TW
- Linkdin
)
मैडोक फिल्म्स की सालगिरह के सेलिब्रेशन में कृति सेनन और रश्मिका मंदाना हॉटी आउटफिट में नजर आए। इस मौके पर डिंपल कपाड़िया अपनी नातिन के साथ पहुंची। डिंपल की क्यूट और खूबसूरत नातिन नाओमिका सरन ने पूरी महफिल लूट ली।
इवेंट में राधिका मदान और निमरत कौर भी स्टाइलिश लुक में नजर आईं। निमरत ऑफ शोल्डर आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखीं।
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया अगस्त्य नंदा का साथ नजर आईं। बता दें कि दोनों फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले हैं।
डिंपल कपाड़िया की खूबसूरत नातिन नाओमिका सरन ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और खुले बालों में पोज देती नजर आईं।
मैडोक फिल्म्स के इवेंट मे सारा अली खान भाई इब्राहिम अली खान के साथ पोज देती नजर आईं। इस मौके पर बॉलीवुड की ‘स्त्री’ यानी श्रद्धा कपूर भी स्पॉट हुईं।
मैडोक फिल्म्स के दिनेश विजान पत्नी के साथ पोज देते नजर आए। वहीं, राजकुमार राव भी इस मौके पर ऑल इन ब्लैक में नजर आए।
दिव्या दत्ता और टाइगर श्रॉफ भी मैडोक फिल्म्स की एनिवर्सरी पर फोटोग्राफर्स को पोज देते नजर आए।
मैडोक फिल्म्स की एनिवर्सरी पर सनी कौशल और शाम कौशल भी शामिल हुए।