दिनेश विजान और Maddock Films अब दो नए सिनेमाई यूनिवर्स बना रहे हैं। कंपनी जल्द ही अरेबियन नाइट्स के अलावा हिंदू पौराणिक कथाओं पर बेस्ड प्रोजेक्ट पर काम शुरु करेगी।

Maddock Films Develop New Franchises: स्त्री फ्रेंचाइजी के मेकर दिनेश विजान ने हाल ही में खुलासा किया कि वह दो नए यूनिवर्स को डेव्लप करने पर काम कर रहे हैं। फिल्म मेकर अपनी कंपनी मैडॉक फिल्म्स का कैनवास को और बड़ा कर रहे हैं। हाल ही में विजान ने जानकारी दी है कि अब उनकी कंपनी द अरेबियन नाइट्स पर बेस्ड कहानियों को फिल्मों में पेश करेगा।

मैडॉक फ़िल्म्स ने दी सुपरहिट मूवी

स्त्री 2 और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में देने के बाद, दिनेश विजान की मैडॉक फ़िल्म्स एकदम नई फ्रेंचाइजी की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। हॉरर-कॉमेडी जगत में सिक्का जमा चुकी मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस अब अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर कदम आगे बढ़ा रहा है।

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मैडॉक फ़िल्म्स द अरेबियन नाइट्स पर बेस्ड एक फेंटेसी वर्ल्ड और हिंदू पौराणिक कथाओं पर बेस्ड फिल्में बनाने पर बड़ी प्लानिंग कर रहा है।

दो सालों से चल रहा नए प्रोजेक्ट पर काम

PeepingMoon.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया यूनिवर्स एक काल्पनिक ब्रह्मांड है जो भारत-पाकिस्तान सहित इस उपमहाद्वीप की लोककथाओं की कहानियों को एस्टेब्लिश करेगा। द अरेबियन नाइट्स की यहां बेहद प्रचलित स्टोरी से इंस्पायर है। मैडॉक फिल्म्स ने पिछले दो सालों में इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को डेव्लप कर रहा है। जिसका टारगेट fantasy stories की एक फ्रेंचाइजी पेश करना है।

चिरंजीवी यूनिवर्स की पहली फिल्म

इसके साथ ही, मैडॉक चिरंजीवी यूनिवर्स का कॉन्सेप्ट भी तैयार कर रहे हैं, जो हिंदू कथाओं के अमर पात्रों पर केंद्रित एक पौराणिक सीरीज होगी। मैडॉक अब नितेश तिवारी की रामायण से प्रेरणा लेकर इस यूनिवर्स के तहत रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों के अमर पात्रों पर भी फिल्में बनाने का योजना बना चुका है। इस यूनिवर्स के केंद्र में विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म महावतार होगी, जो भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक, वीर योद्धा चिरंजीवी परशुराम की कहानी कहती है। 

मैडॉक फिल्म्स की अगली पेशकश-

View post on Instagram