2025 की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, Mahavatar Narsimha ने इस नंबर पर जमाया कब्जा
Mahavatar Narsimha ने बंपर कमाई करते हुए 18 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर देश की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में जगह बना ली है। अश्विन कुमार निर्देशित इस फिल्म की कमाई 180 करोड़ रुपए के नेट कलेक्शन को पार कर गई है। देखें देश की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट...

1. छावा (ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर)
विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण राम उतेकर ने किया है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना का भी अहम् रोल है। लगभग 130 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 601.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म 14 फ़रवरी 2025 को रिलीज हुई थी।
2.सैयारा (ब्लॉकबस्टर)
18 जुलाई को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अभी भी पकड़ बनाए हुए है। मोहित सूरी ने इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा का निर्देशन किया है। चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई लगभग 321.35 करोड़ रुपए हो चुकी है।
3.संक्रांतिकी वस्तुनाम (ब्लॉकबस्टर)
यह तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दग्गुबती वेंकटेश, मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में हैं। इसका डायरेक्शन अनिल रविपुड़ी ने किया है। 14 जनवरी 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 186.97 करोड़ रुपए की कमाई की।
4. हाउसफुल 5 (एवरेज)
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नर्गिस फखरी, नाना पाटेकर, संजय दत्त, फरदीन खान और चित्रांगदा सिंह जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। 6 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 183.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया।
5. महावतार नरसिम्हा (ब्लॉकबस्टर)
महावातर नरसिम्हा क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसे होम्ब्ले फिल्म्स ने पेश किया है। अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 दिन में 180.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 19वें दिन (तीसरे मंगलवार) को इस फिल्म ने लगभग 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अगले वीकेंड तक 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर इस साल देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है। फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई है।