Mahavatar Narsimha बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। 32 दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 301 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 1450% से अधिक प्रॉफिट दिया और अब 'वॉर 2' को पछाड़ने के करीब है।

Mahavatar Narsimha Worldwide Collection: एनिमेटेड पौराणिक फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' 32 से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 25 जुलाई 2025 को यह फिल्म रिलीज हुई थी और धीमी शुरुआत के बाद इसने जो रफ़्तार पकड़ी, उसने सबको हैरान कर दिया। आलम यह है कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर गई है। हालांकि, 2025 की 4 फिल्मों से अभी पीछे है। इनमें से भी तीन फ़िल्में ऐसी हैं, जिन्हें पीछे छोड़ने में इस फिल्म के पसीने छूट जाएंगे। हालांकि, टॉप 5 में से चौथे नंबर पर मौजूद 'वॉर 2' को यह अगले कुछ दिनों में पीछे छोड़ सकती है।

Mahavatar Narsimha की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 31 दिन (24 अगस्त , रविवार तक) में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। 32वें दिन भारत में इसका कलेक्शन लगभग 1 करोड़ रुपए के आसपास हुआ। इस हिसाब से देखें तो 'महावतार नरसिम्हा' की 32 दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 301 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।

2025 की Top 5 इंडियन फ़िल्में कौन-सी हैं?

अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार 2025 की टॉप 5 इंडियन फिल्मों में 'महावतार नरसिम्हा' 5वें पायदान पर है। इस लिस्ट में चौथे से पहले नंबर पर क्रमशः ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2', रजनीकांत स्टारर 'कुली', अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' और विक्की कौशल स्टारर 'छावा' हैं। पांचों फिल्मों की कमाई आप नीचे देख सकते हैं :-

रैंकफिल्मरिलीज डेटवर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शनभारत में नेट कलेक्शनभारत में ग्रॉस कलेक्शनओवरसीज में कमाईवर्डिक्ट
1छावा14 फ़रवरी 2025807.91 करोड़ रुपए601.54 करोड़ रुपए716 करोड़ रुपए91 करोड़ रुपएऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 
2सैयारा16 जुलाई 2025554 करोड़ रुपए327.65 करोड़ रुपए394 करोड़ रुपए160 करोड़ रुपएऑलटाइम ब्लॉकबस्टर
3कुली14 अगस्त 2025479 करोड़ रुपए257.35 करोड़ रुपए305 करोड़ रुपए174 करोड़ रुपएNA
4वॉर 214 अगस्त 2025340.15 करोड़ रुपए222 करोड़ रुपए265.15 करोड़ रुपए75 करोड़ रुपएNA
5महावतार नरसिम्हा25 जुलाई 2025301 करोड़ रुपए+232.56 करोड़ रुपए275.85 करोड़ रुपए4.4 करोड़ रुपएऑलटाइम ब्लॉकबस्टर

'महावतार नरसिम्हा' का बजट कितना है?

क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी और होम्ब्ले फिल्म्स द्वारा पेश की गई 'महावतार नरसिम्हा' का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है। भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 232.56 करोड़ रुपए हो गया है। इस हिसाब से देखें तो इस फिल्म ने मेकर्स को अब तक 1450 फीसदी से ज्यादा का प्रॉफिट दिया है।