- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Malaika Arora 100 करोड़ की मालकिन! इन चार तरीकों से हर महीने करती हैं तगड़ी कमाई
Malaika Arora 100 करोड़ की मालकिन! इन चार तरीकों से हर महीने करती हैं तगड़ी कमाई
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर डांसर्स में शुमार मलाइका अरोड़ा 52 साल की हो गई हैं। 23 अक्टूबर 1973 को थाणे, महाराष्ट्र में पैदा हुईं मलाइका अरोड़ा अरबाज़ खान की पूर्व पत्नी और 22 साल के बेटे अरहान खान की मां हैं। जानिए उनकी नेट वर्थ और कमाई.…

मलाइका अरोड़ा की नेट वर्थ कितनी है?
अरबाज़ खान से तलाक और फिर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका अरोड़ा की नेट वर्थ लगभग 100 करोड़ रुपए है। बताया जाता है कि वे हर महीने लगभग 70 लाख रुपए से लेकर 1.60 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं। लेकिन मलाइका की कमाई कहां से होती है? जानिए नीचे जानिए डिटेल.…
यह भी पढ़ें : Malaika Arora 51 की उम्र में दिखाईं 30 सी अदाएं, 'थामा' के आइटम नंबर में काटा बवाल, देखें VIDEO
फिल्मों से होती है मलाइका अरोड़ा की तगड़ी कमाई
मलाइका अरोड़ा डांसर और एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में उन्हें आइटम नम्बर्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'छैयां छैयां' और 'मुन्नी बदनाम' जैसे गानों में अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल जीते हैं। हाल ही में वे 'थामा' के आइटम नंबर 'पॉइजन बेबी' में दिखाई दीं। रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका अरोड़ा फिल्मों में आइटम नंबर करने के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।
मलाइका अरोड़ा टीवी शोज में जज बनने लेती हैं लाखों
मलाइका अरोड़ा टीवी की दुनिया में भी भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने टीवी पर 'नच बलिये', 'ज़रा नचके दिखा', 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'झलक दिखला जा' जैसे शोज को जज किया है। बताया जाता है कि शो में बतौर जज या होस्ट काम करने के लिए मलाइका अरोड़ा की फीस लगभग 15-25 लाख रुपए प्रति एपिसोड होती है।
टीवी शोज में अपीयरेंस के पैसे भी लेती हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा टीवी पर शोज को जज और होस्ट करने के अलावा इनमें स्पेशल अपीयरेंस के लिए भी मोटी रकम चार्ज करती हैं। बताया जाता है कि टीवी शोज में अपीयरेंस के लिए मलाइका अरोड़ा की फीस 6-8 लाख रुपए प्रति एपिसोड होती है।
ब्रांड रएंडोर्समेंट से भी लाखों रुपए कूटती हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा की कमाई के सबसे बड़े साधनों में ब्रांड एंडोर्समेंट भी शामिल हैं। बताया जाता है कि विज्ञापनों के लिए मलाइका अरोड़ा की फीस 50-60 लाख रुपए होती है। मलाइका टीवी और प्रिंट विज्ञापनों के अलावा अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं और लाखों रुपए कमाती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।