दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया। आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कई बॉलीवुड सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
Manoj Kumar's funeral : दिग्गज एक्टर और फिल्म मेकर मनोज कुमार ( Manoj Kuma का बीते दिन 4 अप्रैल 2025 को निधन हो गया था। उनका आज यानि 5 अप्रैल को मुंबई में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अंतिम विदाई देने बॉलीवुड के कई स्टार और सेलेब्रिटी यहां पहुंच रहे हैं। मनोज कुमार की कई फिल्मों में को-एक्टर रहे 89 वर्षीय प्रेम चोपड़ा ( Prem Chopra ) भी उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे।
अमिताभ , सलीम खान, राज बब्बर ने भी दी श्रद्धांजलि
मनोज कुमार की अंतिम विदाई महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी शिरकत की, राज बब्बर, सुभाष घर् और रंजीत भी उन्हें श्रद्धांजलि देने लिए अंतिम संस्कार में शामिल हुए।वहीं वेटरन एक्टर रजा मुराद ( raza murad ), एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज सुभाष चंद्रा ( subhash chandra ) और सुधांषु पांडे ( Sudhanshu Pandey ) ने भी स्वर्गीय मनोज कुमार के अंतिम दर्शन करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। सलमान खान के पिता सलीम खानऔर अरबाज खान ने भी उन्हें भाववीनी पुष्पांजली दी ।
87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस भारत कुमार के नाम से विख्यात दिग्गज फिल्म मेकर और एक्टर को उनकी देशभक्ति की अलख जगाने के लिए भी जाना जाता है। 5 अप्रैल को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। 87 साल के इस बेहद पसंदीदा एक्टर ने उम्र संबंधी बीमारियों से लड़ते हुए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बीते दिन 4 अप्रैल को अंतिम सांस ली थी।
देश भक्ति और सामाजिक मुद्दों पर बनाई फिल्में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित मनोज कुमार को 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 24 जुलाई, 1937 को एबटाबाद में हुआ था। बंटवारा के वक्त उनकी फैमिली पाकिस्तान से भारत आ गई थी। उन्होंने शहीद, पूरब और पश्चिम, उपकार, क्रांति जैसी देश भक्ति की अलख जगाने वाली फिल्में बनाई है।