सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर फिल्ममेकर साजिद खान पर 2018 में मीटू अभियान के दौरान कई महिलाओं ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया। इस बारे में बात करते हुए साजिद ने हाल ही में खुलासा किया कि पिछले 6 सालों में उन्हें कई बार सुसाइड करने का ख्याल आया।
साजिद खान को इस वजह से बेचना पड़ा अपना घर
साजिद ने कहा, 'मैंने पिछले 6 सालों में कई बार सुसाइड करने के बारे में सोचा। मेरे साथ काफी बुरा हुआ। भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) से मंजूरी मिलने के बावजूद मुझे काम से बाहर कर दिया गया। मैं अपने पैरों खड़े होने की कोशिश कर रहा हूं। कमाई न होने के कारण मुझे अपना घर तक बेचना पड़ा और किराए के फ्लैट में रहना पड़ा। मैं 14 साल का था, जब मैंने कमाना शुरू किया, क्योंकि मेरे पिता (एक्टर-निर्माता-निर्देशक कामरान खान) का निधन हो गया, जिससे मैं और मेरी बहन (फराह) कर्ज में डूब गए थे। आज मैं चाहता हूं कि मेरी मां जीवित होतीं ताकि वो मुझे अपने पैरों पर वापस खड़े होने की कोशिश करते हुए देख पातीं।'
साजिद खान खबरों में रहने के लिए करते थे यह काम
साजिद ने आगे कहा, 'अब हर कोई यूट्यूब पर ऐसा करता है, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों में, मैं सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए सनसनीखेज बातें करता था। अब जब मैं अपने पुराने इंटरव्यू देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं टाइम मशीन लेकर वापस जाऊं और उस आदमी को रोक दूं- कहूं, 'बेवकूफ, तुम क्या कह रहे हो? तुम इतने बेबाक क्यों हो?' शब्दों का कोई महत्व नहीं है; काम का महत्व है। मैंने अपनी बातों से कई लोगों को नाराज किया। अब मैं शांत हो गया हूं। मैं अब सिर्फ काम करके जीना चाहता हूं।'
साजिद खान ने बताई मां की मौत की असल वजह
साजिद खान की मां मेनका ईरानी का लंबी बीमारी के बाद 2024 में निधन हो गया। इस बारे में बात करते हुए साजिद ने कहा, 'जब मुझे हाउसफुल 4 से हटाया गया, तो मैंने अपनी मां की सेहत की वजह से उनसे 10 दिनों तक यह सच्चाई छुपाई। मुझे चिंता थी कि अगर उन्हें पता चल गया तो उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा। मैंने फराह (मेरी बहन) से कहा कि वो उनसे अखबार छिपाएं। 10 दिनों तक, मैंने दिखावा किया कि सब कुछ ठीक है, घर से बाहर निकलता और वापस आता जैसे कि मैं सेट पर था... मैंने कभी किसी महिला के खिलाफ कुछ नहीं कहा और न ही कभी कहूंगा, लेकिन हां पिछले 6 साल बहुत कठिन रहे। उनका निधन सिर्फ बीमारी की वजह से नहीं हुआ। वो दिनभर मेरी चिंता करती रहती थीं। मुझे लगता है कि मैंने उन्हें बहुत निराश किया, लेकिन अब, मैं बस अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहता हूं।'
और पढ़ें..
अल्लू अर्जुन ने 5 साल बाद कटवाए बाल-दाढ़ी, एक 'परी' की वजह से लिया यह फैसला