मुमताज़ ने खुलासा किया कि यश चोपड़ा ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने बताया कि यश चोपड़ा ने बड़ी ही शालीनता से उन्हें प्रपोज किया था, लेकिन उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देने के लिए प्रस्ताव ठुकरा दिया।

गुजरे जमाने की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस मुमताज की मानें तो फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है। उनके मुताबिक़, यश चोपड़ा ने बेहद शराफत से उनके सामने शादी का प्रपोजल रखा और उन्होंने भी बड़ी ही शालीनता से उसे ठुकरा दिया। 77 साल की मुमताज़ ने रेडियो नशा से बातचीत में कहा, "यश जी मुझे वाकई बेहद पसंद करते थे। उस वक्त वे अपने भाई बी. आर. चोपड़ा के असिस्टेंट थे।"

यश चोपड़ा ने किया था मुमताज़ को प्रपोज

मुमताज ने आगे कहा, "वे (यश चोपड़ा) मुझे पसंद करते थे। मैं यह नहीं कह रही कि मैं बेहद खूबसूरत थी। मैं माकूल थी। इसलिए वे मुझे पसंद करते थे। मैं छोटी थी और वे असिस्टेंट थे। उन्होंने बहुत ही शराफत से, तमीज़ से मुझे शादी ऑफर की। उन्होंने कहा, "मोटी-मोटी, आई लव यू!" और मैंने कहा, "नहीं, मैं काम पर फोकस करना चाहती हूं। मैं कहीं पहुंचना चाहती हूं।"

मुमताज की नज़र में कैसे इंसान थे यश चोपड़ा?

मुमताज़ ने इस बातचीत में यश चोपड़ा के बारे में बताते हुए आगे कहा, "बहुत ही अच्छे इंसान थे। उनके जैसा अच्छा इंसान और डायरेक्टर बहुत कम हैं। उनरका बेटा आदित्य भी अब अच्छा डायरेक्टर है। पर उन्होंने बहुत इज्ज़त से मुझे शादी ऑफ की थी। ऐसा नहीं कि लाइन मार रहे हैं। वो बहुत शरीफ इंसान थे। फिर जब उन्होंने शादी की तो मैं उनकी शादी में गई थी। हम बहुत अच्छे दोस्त थे।"

मुमताज़ ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की

मुमताज ने बॉलीवुड में कई शानदार फ़िल्में दीं। इनमें 'फौलाद', 'डाकू मंगल सिंह', 'राम और श्याम', 'ब्रह्मचारी', 'अपना देश', 'रोटी' और 'प्रेम कहानी' आदि शामिल हैं। 1990 में आई 'आंधियां' उनकी आखरी फिल्म है। मुमताज ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां नताशा (फरदीन खान की पत्नी) और तान्या हैं।