सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, daku maharaj movie song dabidi dibidi urvashi rautela balakrishna item number । साउथ प्रोड्यूसर नागा वामसी अपने हिंदी भाषा के खिलाफ बयानबाजी से सुर्खियों में थे, वहीं इसके बाद उनके प्रोडक्शन में बनने वाली मूवी के एक बेहद अश्लील गाने ने यूजर्स को मौका दे दिया है। दरअसल वामसी जल्द ही नंदामुरी बालकृष्ण के साथ डाकू महाराज ला रहे हैं, वहीं उन्होंने फिल्म का एक सॉन्ग दबिडी डिबिडी लॉन्च किया है। इसमें बलाया के साथ उर्वशी रौतेला बेहद उत्तेजक डांस करती दिख रही हैं।
आयटम डांस नंबर में टूटी सभी मर्यादाएं
डाकू महाराज मूवी के इस आयटम नंबर पर अब जोरदार बहस छिड़़ गई है। दरअसल इसमें उर्वशी रौतेला के साथ उनसे दुगुनी उम्र के बाल कृष्ण बेहूदा हरकतें करता दिख रहे हैं। गाने में बालकृष्ण नीली शर्ट पहनकर राजा की तरह बैठे हैं। वहीं क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हुए उर्वशी रौतेला उन्हें देखकर मुस्कुरा रही हैं। बलाया कभी उनकी नाभि को छूता, तो कभी उनकी ड्रेस खींचता है। हद तो तब हो गई जब, बालकृष्ण ने उर्वशी को पीछे से हिट किया, वहीं एक्ट्रेस भी गाने पर बेहद कामुक अंदाज में बीट्स पर थिरकती रही। वीडियो में कोरियोग्राफर को डांस नंबर का आनंद लेते हुए भी दिखाया गया है।
बॉलीवुड पर कॉमेन्ट के खिलाफ नेटीजन्स ने दिया माकूल जवाब
वीडियो रिलीज होते ही नेटिज़न्स ने साउथ प्रोड्यूसर नागा वामसी को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "अगर यह एक बॉलीवुड गाना होता तो अब तक तलवारें खिंच गई होती। यह किस तरह की कोरियोग्राफी है ? #डाकूमहाराज #उर्वशी रौतेला।" एक अन्य ने लिखा, "मैंने अभी-अभी क्या देखा? एक उम्रदराज शख्स अपनी बेटी जितनी उम्र की लड़की को इतने बेतरतीब तरीके से छू रहा है, इतना भद्दा डांस कोई कैसे कर सकता है। एक नेटीजन ने बॉलीवुड पर वामसी की कॉमेन्ट पर पलटवार करते हुए कहा, "हमारे 'बांद्रा, जुहू' के डायरेक्टर इस लेवल का (पूप इमोजी) नहीं बनाते हैं।"
ये भी पढ़ें-
आखिर क्यों 35 साल बाद भी फेवरेट हैं ये फिल्म, दर्शकों को याद एक-एक डायलॉग