सार

Ranbir Kapoor-Sai Pallavi To Shoot Ramayan. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर नीितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग के लिए 11 करोड़ का सेट तैयार किया है। इस सेट पर रणबीर कपूर और साई पल्लवी शूटिंग करेंगे। बता दें मूवी का बजट 700 करोड़ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayan) को लेकर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। हालांकि, शूटिंग में अभी कोई बड़ा स्टार नहीं पहुंचा। इसी बीच रामायण को लेकर एक और धमाकेदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए मुंबई में अयोध्या (Ayodhya) का भव्य सेट तैयार किया गया है, जिसकी लागत 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस सेट पर फिल्म की लीड स्टारकास्ट यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) शूटिंग करेंगे।

रणबीर कपूर कब शुरू करेंगे रामायण की शूटिंग

काफी इंतजार के बाद आखिरकार रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की नितेश तिवारी के साथ वाली फिल्म रामायण फ्लोर पर आ गई है। फिल्म की शूटिंग मंगलवार को एक विशेष पूजा के साथ शुरू हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो 11 करोड़ का एक सेट बनाया गया है जो फिल्म में अयोध्या को दिखाएगा। वहीं, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रणबीर के अप्रैल के बीच में शूटिंग में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, इससे पहले उन्हें भगवान राम के किरदार के लिए अपना लुक पाने 3डी स्कैन से गुजरना होगा। कहा जा रहा है कि रणबीर तीरंदाजी की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

क्या खास है 11 करोड़ के अयोध्या वाले सेट में

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में रामायण की शूटिंग के लिए जो अयोध्या का सेट तैयार किया है, वो काफी खास है। इसमें मेकर्स ने पूरी अयोध्या का फील लाने की कोशिश की है। इतना ही नहीं यहां पर गुरुकुल, वनवास का जंगल और अयोध्या की गलियों के सेट भी बनाए जा रहे हैं। फिल्म में मिथिला की भूमि को दिखाने के लिए एक विशेष सेट का भी निर्माण किया जाएगा, जहां राम और सीता का विवाह हुआ था। सेट पर रणबीर फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले पहले स्टार होंगे। वहीं, साई पल्लवी जुलाई में सेट पर पहुंचेगी। अरुण गोविल, जो कथित तौर पर रामायण में राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं, लोकसभा चुनाव के बाद अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे।

- आपको बता दें कि रामायण तीन पार्ट में रिलीज होगी। पहला पार्ट भगवान राम की युवावस्था और सीता के साथ विवाह पर केंद्रित है और यह सीता के अपहरण के साथ समाप्त होगा।

ये भी पढ़ें...

बॉलीवुड की वो कॉमेडियन जिसकी मोटापे ने पलट दी तकदीर, ऐसे हुई सबपर हावी

आलीशान हवेली, ढेरों कार और इतने करोड़ की संपत्ति है Allu Arjun के पास